trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02521207
Home >>Zee Salaam Cricket

भारत के आगे एक बार फिर झुकेगा पाकिस्तान, ICC ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए उठाया बड़ा कदम!

ICC Champions Trophy 2025: पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर विवाद जारी है. टीम इंडिया पाकिस्तान की यात्रा करने को लेकर पहले ही मना कर चुकी है और बीसीसीआई इस मेगा इवेंट के लिए हाइब्रिड मॉडल चाहता है. लेकिन पीसीबी भारत के इस मांग के खिलाफ है. ICC ने इसे लेकर अब बड़ा कदम उठाया है.   

Advertisement
भारत के आगे एक बार फिर झुकेगा पाकिस्तान, ICC ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए उठाया बड़ा कदम!
Md Amjad Shoab|Updated: Nov 19, 2024, 05:20 PM IST
Share

ICC Champions Trophy 2025: आईसीसी वनडे और टी20 वर्ल्ड कप के बाद तीसरे सबसे बड़े टूर्नामेंट चैंपियंस ट्रॉफी को सफल बनाने के लिए तैयारी शुरू कर दी है. इस बार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जानी है. लेकिन, इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम को लेकर अभी तक कोई समाधान नहीं निकला है.

वहीं, टी इंडिया पहले ही पड़ोसी देश का दौरा करने से मना कर चुकी है. दूसरी तरफ, पाकिस्तान भी इस टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल पर नहीं करवाने पर अड़ा हुआ है. यही कारण है कि आईसीसी ने अभी तक इस मेगा इवेंट के लिए मैच का शेड्यूल का ऐलान नहीं किया है. हालांकि, इन सब के बीच इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी ICC ने एक बड़ा कदम उठाया है.

क्या हाइब्रिड मॉडल पर होगा चैंपियंस ट्रॉफी? 
दरअसल, आईसीसी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से अगले साल होने वाले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी को एशिया कप की तर्ज पर कराने के लिए आग्रह करने की कोशिश कर रहे हैं. ANI की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ICC के अधिकारी बैक-चैनल बातचीत के जरिए से PCB से अगले साल मेगा इवेंट के लिए हाइब्रिड मॉडल की दिशा में काम करने का आग्रह करने की कोशिश कर रहे हैं. साथ ही आईसीसी ये भी समझा रहा है कि हाइब्रिड मॉडल टूर्नामेंट के लिए सबसे अच्छा तरीका क्यों है?  टीम इंडिया के बिना आईसीसी टूर्नामेंट क्यों नहीं हो सकता? 

टीम इंडिया पाकिस्तान का नहीं करेगी दौरा 
बता दें कि इस महीने की शुरुआत में दुबई स्थित इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के दफ्तर ने पीसीबी को लिखित रूप में साफ कर दिया था कि आगामी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान की यात्रा नहीं करेगा. ICC के इस बयान के बाद पाकिस्तान की तरफ से लगातार बयानबाजी का दौर जारी है. 

जल्द होगा शेड्यूल का ऐलान
रिपोर्ट के की मानें तो अगर चैंपियंस ट्रॉफी हाइब्रिड मॉडल पर खेली जाती है तो टीम इंडिया के सभी मुकाबले संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में खेले जाएंगे. रिपोर्ट के मुताबिक, चैंपियंस ट्रॉफी के मेजबान पाकिस्तान और बाकी हिस्सा लेने वाली टीमों के साथ शेड्यूल के बारे में चर्चा अंतिम दौर में पहुंच गई है. कुछ ही दिनों में सबकुछ साफ होने की संभावना है. आईसीसी जल्द ही शेड्यूल को जारी कर सकता है. 

Read More
{}{}