Ishant Sharma Praised Rohit Sharma: टीम इंडिया के अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा की जमकर तारीफ की है.उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा एक ऐसे बल्लेबाज हैं, जो मौजूदा सेट-अप में एक बेहतरीन खिलाड़ी और कप्तान दोनों हैं. इशांत की यह टिप्पणी भारतीय टीम के टी20 वर्ल्ड कप 2024 में यूएसए को हराकर टूर्नामेंट के सुपर-8 के लिए क्वालीफाई करने के एक दिन बाद आई है.
टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की अगुआई में 2007 में पहला आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप जीता था और अब इस प्रारूप में अपनी दूसरी ट्रॉफी की तलाश में है. दिलचस्प बात यह कि रोहित शर्मा 2007 में टीम में एक नौजवान बल्लेबाज के रूप में थे. जबकि अब वो बतौर कप्तान और अनुभवी बैट्समैन के रूप में शामिल हैं. रोहित शर्मा की अगुआई में भारतीय टीम इतिहास दोहराने के लिए मेगा इवेंट में ट्रॉफी के लिए प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं.
डिज्नी+ हॉटस्टार पर 'कॉट एंड बोल्ड' शो में 100 से ज़्यादा टेस्ट मैच खेल चुके इशांत शर्मा ने कहा, "रोहित शर्मा एक बेहतरीन खिलाड़ी और कप्तान दोनों हैं. उन्होंने इसे कई बार साबित किया है!" बता दें कि पिछले मैच में अमेरिका ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 110 रन बनाए. इसके जवाब में टीम इंडिया ने 18.2 ओवर में 3 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया. इस जीत में अहम भूमिका सूर्यकुमार यादव ने निभाई.
दरअसल, अपने फॉर्म की तलाश में नासाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की मुश्किल पिच पर सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 50 रनों की पारी खेली. वहीं, शिवम दुबे ने 35 गेंदों में नाबाद 31 रनों की जीतआऊ पारी खेली. जबकि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए विरोधी बल्लेबाजों की जमकर क्लास लगाई.
इस दौराान इशांत ने कहा, "मुझे जो बात उत्साहित करती है, वह है अनुभवी खिलाड़ियों और नौजवान प्रतिभाओं का मिश्रण, जो विश्व मंच पर चमकने के लिए तैयार हैं. हमारा लाइनअप न महज मजबूत ही नहीं है, बल्कि रणनीतिक रूप से शानदार है, जिसमें हर स्थिति में खेल को बदलने वाले खिलाड़ी हैं."
15 जून को फ्लोरिडा में कनाडा के खिलाफ आखिरी मैच के बाद भारत संभावित रूप से सुपर-8 में वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया जैसे विरोधियों का सामना करेंगे. ऑस्ट्रेलिया ने भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 और वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में हराया था.