trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02086817
Home >>Zee Salaam Cricket

कौन हैं काजल निषाद? जिसे सपा ने CM योगी के गढ़ गोरखपुर से चुनावी मैदान में उतारा

Lok Sabha Chunav 2024: सपा ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर 16 कैंडिडेट्स की पहली लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट के कई नामों पर चर्चा हो रही है, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा यूपी की सबसे हॉट सीट गोरखपुर से सपा उम्मीदवार काजल निषाद की हो रही है. आइए जानते हैं कौन हैं ये कैंडिडेट्स जिसकी सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है.   

Advertisement
कौन हैं काजल निषाद? जिसे सपा ने CM योगी के गढ़ गोरखपुर से चुनावी मैदान में उतारा
Md Amjad Shoab|Updated: Jan 30, 2024, 11:20 PM IST
Share

Kajal Nishad: आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर समाजवादी पार्टी ने कमर कस ली है. इसी बीच सपा ने सबको चौंकाते हुए 16 उम्मीदवारों के नाम की पहली लिस्ट जारी कर दी है. वैसे तो इस लिस्ट में कई नामों पर चर्चा की जा रही है, लेकिन एक नाम ऐसा भी है जिसने समाजवादी पार्टी में काफी कम वक्त में अपनी अलग पहचान बनाई है.

हम बात कर रहे हैं इस लिस्ट में शामिल काजल निषाद की. काजल निषाद लंबे समय तक भोजपुरी मूवीज और टीवी सीरियल्स में अपनी भूमिका निभाने के बाद अब सियासी मैदान में अपनी किस्म आजमा रही हैं.

2012 से सियासत में हैं सक्रिय
काजल निषाद समाजवादी पार्टी में आने से पहले भी राजनीति में एक्टिव थीं. वो साल 2012 से कांग्रेस पार्टी में सक्रिय थीं, लेकिन उन्होंने साल 2021 में कांग्रेस का दामन छोड़कर अखिलेश यादव की अगुआई में समाजवादी पार्टी ज्वाइन कर ली.

बता दें कि पूर्व सीएम अखिलेश यादव जब गोरखपुर आए थे तो उस वक्त वह काजल निषाद के घर भी गए थे. जिसके बाद काजल निषाद ने सोशल मीडिया के जरिए कहा था कि मेरे घर 'राम' आए हैं. तब से राजनीति गलियारों में ये चर्चाएं होने लगी कि काजल को पार्टी में बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है. आखिरकार, पार्टी ने काजल को गोरखपुर से टिकट देकर इन कयासों पर विराम लगा दिया.  

दो बार हार चुकी हैं विधान सभा चुनाव 
काजल निषाद भोजपुरी सिनेमा के अलावा टीवी सीरियल में भी जमकर काम किया है. लेकिन उन्होंने भोजपुरी पर्दे पर कई हिट और बड़ी मूवीज में अहम किरदार निभाए हैं. हालांकि, वो सबसे ज्यादा मशहूर टीवी सीरियल 'लापतागंज' से हुई. इस सीरियल में काजल मुख्य भूमिका नजर आई थी. लेकिन वो इस दौरान भी एक्टिंग के साथ सियासत में सक्रिय रहीं, जिसके बाद साल 2012 में उन्होंने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ली.

काजल ने कांग्रेस के टिकट पर विधान सभा चुनाव लड़ीं और हार गई. इसके बाद उन्होंने सपा के टिकट से विधानसभा में चुनाव में अपनी किस्मत आजमाई लेकिन उन्हें यहां भी निराशा हाथ लगी. इसके बावजूद समाजवादी पार्टी ने उन पर फिर से भरोसा जताया है.        

Read More
{}{}