trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02067349
Home >>Zee Salaam Cricket

भगवान राम पर पाकिस्तानी क्रिकेटर ने दिया बयान, शेयर की तस्वीर

Ram Temple: अयोध्या में राम मंदिर बन गया है. इसमें भगवान राम की मूर्ति भी स्थापित कर दी गई है. इस पर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने रिएक्शन दिया है.

Advertisement
भगवान राम पर पाकिस्तानी क्रिकेटर ने दिया बयान, शेयर की तस्वीर
Siraj Mahi|Updated: Jan 19, 2024, 01:45 PM IST
Share

Ram Temple: 22 जनवरी को उत्तर पर्देश के अयोध्या में मौजूद राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का प्रोग्राम है. इससे पहले राम मंदिर में भगवान राम की मूर्ति स्थापित कर दी गई है. इसकी खुशी पूरे भारत के हिंदुओं में देखी जा रही है. यह खुशी विदेशों में भी देखी जा रही है. पाकिस्तान के पू्र्व क्रिकेटर ने भी राम मंदिर बनने और उसमें भगवान राम की मूर्ति स्थापित करने पर खुशी जाताई है. ये पाकिस्तानी क्रिकेटर दानिश कनेरिया हैं. उन्होंने राम मंदिर पर बयान दिया है और इसकी तस्वीर भी शेयर की है. 

भगवान राम की मूर्ति की तस्वीरें
अयोध्या के राम मंदिर में गुरुवार को भगवान राम की मुर्ति स्थापित कर दी गई है. इसकी तसवीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हैं. हर कोई इस पर कमेंट कर रहा है. ऐसे में पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने भी सोशल मीडिया पर भगवान राम की फोटो शेयर की है.

दानिश ने क्या लिखा?
पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने सोशल मीडिया पर लिखा कि "मेरे रामलला विराजमान हो गए." यह पहली बार नहीं है जब दानिश कनेरिया ने सोशल मीडिया पर राम मंदिर के ताल्लुक से कोई रिएक्शन दिया हो. इससे पहले भी उन्होंने राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा पर अपना बयान दिया है. दानिश कनेरिया ने प्राण प्रितष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए स्पेशल लीव के लिए शुक्रिया अदा किया था. 

7 हजार लोगों को निमंत्रण
इसी महीने 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा का प्रोग्राम होगा. इस प्रोग्राम को लेकर लोग बहुत उत्साहित हैं. इस प्रोग्राम में देश दुनिया से कई लोगों को बुलाया गया है. इसमें क्रिकेटरों को भी बुलाया गया है. जिन लोगों को प्राण प्रतिष्ठा में बुलाया गया है उसमें सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, महेंदर सिंह धोनी जैसे क्रिकटरों को बुलाया गया है. राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा प्रोग्राम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे. इस प्रोग्राम में शामिल होने के लिए 7 हजार लोगों को निमंत्रण भेजा गया है.

Read More
{}{}