trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02126489
Home >>Zee Salaam Cricket

IPL से पहले RSA ने लिया बड़ा एक्शन, सवाई मान सिंह स्टेडियम को किया सील; जानें पूरा मामला

Rajasthan News: राजस्थान स्पोर्ट्स काउंसिल ने आईपीएल 2024 से पहले बड़ा एक्शन लेते हुए SMS स्टेडियम को सील कर दिया है. बता दें कि 24 मार्च को लखनऊ सुपर जायंट्स और स्थानीय टीम राजस्थान रॉयल्स के बीच इस मैदान में मैच खेला जाना है.  

Advertisement
IPL से पहले RSA ने लिया बड़ा एक्शन,  सवाई मान सिंह स्टेडियम को किया सील; जानें पूरा मामला
Md Amjad Shoab|Updated: Feb 24, 2024, 06:08 PM IST
Share

Sawai Man Singh Stadium Sealed By The RSA: राजस्थान स्पोर्ट्स काउंसिल ने इंडियन प्रीमियर लीग 2024 से पहले बड़ा एक्शन लिया है. आरएसए ने जयपुर स्थित सवाई मान सिंह स्टेडियम सील कर दिया है. स्टेडियम के अलावा काउंसिल ने राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) के दफ्तर और उसकी अकादमी को भी सील कर दिया है. उन्होंने दावा किया है कि राज्य क्रिकेट निकाय ने बकाया भुगतान समेत अपनी देनदारियों को पूरा नहीं किया है, जिसकी वजह से काउंसिल ने ये कार्रवाई की है. 

स्पोर्ट्स काउंसिल के सेक्रेटरी सोहन राम चौधरी ने शुक्रवार को आरसीए को संपत्ति राज्य परिषद को सौंपने के लिए नोटिस दिया था, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. इसलिए स्टेट स्पोर्ट्स काउंसिल ने समझौता ज्ञापन (एमओयू) के मुताबिक अपनी शर्तों को पूरा करने में आरसीए की विफलता और बकाया का भुगतान न करने की वजह से प्रोपर्टी सील की. हालांकि, हम समाधान ढूंढ रहे हैं. उन्हें करीब 200 करोड़ रुपये मिले थे, लेकिन हमें बताया गया कि उन्हें रकम नहीं मिली है. राजस्थान प्रीमियर लीग के दौरान उनके पास बहुत रकम था, लेकिन उन्होंने एमओयू का पालन नहीं किया और पैसा जमा नहीं किया, इसलिए हमें यह कदम उठाना पड़ा."

चौधरी ने IPL की मेजबानी को लेकर आश्वासन दिया कि यहां पर लीग के सभी मैच खेले जाएंगे. उन्होंने कहा, "यह हमारा कैंपस है और हमने इसे अभी वापस ले लिया है. आईपीएल मैच होंगे और अन्य सभी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मैच भी होंगे और खिलाड़ियों को सभी सुविधाएं मिलेंगी."

आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत ने इल्जाम लगाया कि यह कदम 'राजनीतिक द्वेष' की तरह है और उनके संगठन को जवाब देने के लिए मुनासिब वक्त नहीं दिया गया. उन्होंने कहा, "लंबित बकाया पुराना है, 8 करोड़ रुपये बकाया हैं. लेकिन अचानक सीलिंग की वजह से पुराना मामला है.वह भी आईपीएल से पहले का मामला है. इस तरह की कार्रवाई राजनीतिक दुर्भावना को दर्शाता है. ऐसा नहीं होना चाहिए था."

बता दें कि सवाई मान सिंह स्टेडियम 24 मार्च को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ स्थानीय टीम राजस्थान रॉयल्स के शुरुआती मैच की मेजबानी करेगा. जबकि इस ग्राउंड पर दूसरा मुकाबला 28 मार्च को राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाना है. आम चुनावों की वजह से आईपीएल 2024 के शेड्यूल का ऐलान सिर्फ पहले दो सप्ताह और 21 मैचों के लिए किया गया है.

Read More
{}{}