trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02470325
Home >>Zee Salaam Cricket

संजू सैमसन ने हैदराबाद में मचाया गदर, सिर्फ 40 गेंदों में ठोका रिकॉर्ड शतक; जड़े लगातार 5 छक्के

IND vs BAN: टीम इंडिया के स्टार विकेट-कीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में अपने करियर का पहला रिकॉर्ड शक जड़ दिया. उन्होंने राजीव गांधी स्टेडियम में 11 चौके और 8 छक्कों की मदद से अपना शतक पूरा किया. इस दौरान उन्होंने महज 40 गेंदों का सामना किया.

Advertisement
संजू सैमसन ने हैदराबाद में मचाया गदर,  सिर्फ 40 गेंदों में ठोका रिकॉर्ड शतक; जड़े लगातार 5 छक्के
Md Amjad Shoab|Updated: Oct 12, 2024, 09:05 PM IST
Share

Sanju Samson Century: टीम इंडिया के स्टार विकेट-कीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने राजीव गांधी स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ हैरतअंगेज शतक लगाया है. उन्होंने अपनी विस्फोटक बैटिंग से बांग्लादेशी गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई. सैमसन ने बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों  की टी20 सीरीज के तीसरे  वआखिरी मुकाबले में अपने टी20 करियर की सबसे शानदार पारी खेली. उन्होंने महज 40 गेंदों में शतक जड़ दिया. सैसमन के लिए ये शतक कई मायनों में खास है. वो टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए दूसरा सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं. अपनी इस पारी के दौरान संजू ने बांग्लादेश के स्पिनर रिशाद होसैन की अलग तरीके से धुनाई की. उन्होंने उनके एक ही ओवर में लगातार 5 छक्के जड़ दिए.

हैदराबाद में खेले जा रहे सीरीज के आखिरी टी20 मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी. इसका जमकर फायदा संजू सैमसन ने उठाया. सीरीज के पहले और दूसरे मैच में बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे संजू ने तीसरे मैच में सबका हिसाब बराबर करते हुए आलोचकों को करारा जवाब देते हुए छक्के-चौकों की ऐसी बारिश की पूरे हैदराबाद झूम उठे.

खास अंदाज में जड़ा पहला टी20 शतक
सैमसन ने पारी की दूसरे ओवर में ही बांग्लादेशी गेदबाजों को टारगेट करना शुरू कर दिया. उन्होंने तस्कीन अहमद के खिलाफ दूसरे स्पैल में लगातार 4 चौके लगाकर अपनी मंशा साफ कर दी और फिर इसके बाद उन्होंने सभी गेंदबाजों की बारी-बारी से क्लास लगाते हुए सातवें ओवर में महज 22 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. बांग्लादेश के खिलाफ टी20  फॉर्मेट में भारत की तरफ से किसी भी बल्लेबाज के द्वारा सबसे तेज अर्धशतक है.

संजू ने अर्धशतक लगाने के बाद मैदान पर काफी खरनाक नजर आने लगे. उन्होंने  10वें ओवर में रिशाद की पहली गेंद डॉट होने के बाद बाकी बचे 5 गेंदों में लगातार 5 छक्के उड़ाकर तहलका मचा दिया. इस तरह से संजू ने महज 40 गेंदों में अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का पहला शतक जमा दिया.

सूर्यकुमार को छोड़ा पीछे
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के सबसे तेज सेंचुरी लगाने का रिकॉर्ड पूर्व कप्तान रोहित शर्मा के नाम दर्ज है. उन्होंने महज 35 गेंदों में ये कारनामा किया था. अब संजू ने 40 गेंदों में शतक लगाकर दिग्गज की फेहरिस्त में अपनी जगह बना ली है. वो दूसरे नंबर पहुंच गए हैं. सैमसन ने अपने मौजूदा कप्तान सूर्यकुमार यादव के 45 गेंद पर शतक के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है.

 

Read More
{}{}