trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02241565
Home >>Zee Salaam Cricket

T20 World Cup 2024: श्रीलंका ने वनिंदु हसरंगा की कप्तानी में टीम का किया ऐलान, इन 15 खिलाड़ियों को मिली जगह

Sri Lanka Sqaud For T20 World Cup 2024: श्रीलंका ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए वनिंदु हसरंगा की अगुआई में 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी. लंकाई लायंस 14 मई को श्रीलंका से वेस्टइंडीज के लिए रवाना होंगे.   

Advertisement
T20 World Cup 2024: श्रीलंका ने वनिंदु हसरंगा की कप्तानी में टीम का किया ऐलान, इन 15 खिलाड़ियों को मिली जगह
Md Amjad Shoab|Updated: May 09, 2024, 09:03 PM IST
Share

Sri Lanka Sqaud For T20 World Cup 2024: श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (SLC) ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है. 15 सदस्यीय टीम की अगुआई ऑलराउंडर वनिंदु हसरंगा करेंगे, जबकि चैरिथ असलांका उप-कप्तान की भूमिका में होंगे.

वहीं, चार खिलाड़ियों को ट्रेवलिंग रिजर्व्स के तौर पर टीम में शामिल किया है. इसके अलावा में आईपीएल 2024 में अपनी गेंदबाजी से सबको अपनी तरफ आकर्षित करने वाले गेंदबाज मथीशा पथिराना और महीश तीक्षाणा समेत अनुभवी ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज को स्क्वॉड में शामिल किया गया है.

लंकाई लायंस 14 मई को श्रीलंका से वेस्टइंडीज के लिए रवाना होंगे. श्रीलंका टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 जून को करेगा. टीम में हसरंगा के अलावा दिलशान मदुशंका और मथीशा पथिराना जैसे खिलाड़ी को मौक मिला है.  इन दोनों खिलाड़ियों का टीम में शामिल होना श्रीलंका के लिए अच्छा संकेत है.

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए श्रीलंका की टीम:-
वनिंदु हसरंगा (कप्तान), चैरिथ असलांका (उपकप्तान),  पथुम निसांका, कामिंदु मेंडिस, कुसल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, सदीरा समरविक्रमा, दासुन शनाका, धनंजय डी सिल्वा, महेश थीक्षाना, दुष्मंथा चमीरा, मथीशा पथिराना, नुवान तुषारा,डुनिथ वेलालागे, दिलशान मदुशंका.
ट्रैवलिंग रिजर्व्स: भानुका राजपक्षे, असिथा फर्नांडो, विजयकांत वियास्कंथ, जेनिथ लियान्गे.

उल्लेखनीय है कि टी20 वर्ल्ड कप का आगाज 2 जून से वेस्टइंडीज और  अमेरिका की  संयुक्त मेजबानी में हो रहा है. पहली बार आईसीसी इवेंट में 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं. तकरीबन एक महीने तक चलने वाली इस टूर्नामेंट में कुल 55 मैच खेले जाएंगे. वहीं, इसका खिताबी मुकाबला 29 जून को खेला जाएगा.  

 

Read More
{}{}