Aligarh Murder Case: अलीगढ़ के थाना छर्रा क्षेत्र में एक सनसनीखेज हत्याकांड सामने आया है. जहां एक बीवी ने अपने ही शौहर को प्रेमी से मिलकर मौत के घाट उतार दिया. धनसारी गांव की यह घटना 2 अगस्त 2025 की है. पुलिस ने आरोपी बीवी को गिरफ्तार किया और जेल भेज दिया है.
दरअसल, धनसारी निवासी के पिता ने थाना छर्रा में अपने बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. यूसुफ का कोई सुराग नहीं मिलने पर उसकी तलाश शुरू की गई. पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच शुरू की और इसी दौरान एक अहम जानकारी मिली. ज़िला कासगंज में एक अज्ञात शव मिला, जिसे देखने के बाद पुलिस ने शव की पहचान यूसुफ के रूप में की.
अवैध संबंध की वजह से पति की हत्या
शव मिलने के बाद पुलिस ने जांच आगे बढ़ाई और परिजनों की शिकायत पर थाना छर्रा में हत्या का मामला दर्ज किया. इस मामले की जांच के दौरान पुलिस को एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ. जांच में पता चला कि यूसुफ की पत्नी ने अपने अवैध संबंधों के चलते अपने पति की हत्या की थी. पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
दूसरे आरोपियों की तलाश में है पुलिस
फिलहाल, पुलिस अन्य फरार आरोपियों की तलाश कर रही है और उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं. पुलिस ने बताया कि मामले की गहन जांच जारी है और जल्द ही बाकी आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. वहीं, क्षेत्राधिकारी छर्रा धनंजय सिंह ने बताया कि इस मामले में सभी कानूनी कार्यवाही चल रही है और जल्द ही बाकी आरोपियों को भी गिरफ्तार कर न्याय की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी. इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है और पुलिस ने मामले को सुलझाने में तेज़ी दिखाई है.
लेटेस्ट खबर पढ़ने के लिए www.zeesalaam.in पर क्लिक करें.