Arunachal Pradesh News: अरुणाचल प्रदेश के लोअर दिबांग घाटी ज़िले के रोइंग कस्बे में 11 जुलाई को एक चौंकाने वाली घटना घटी, जहां भीड़ ने एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान असम के बोंगाईगांव निवासी रियाज़ उल कुरीम के रूप में हुई है. उस पर एक छात्रावास में रहने वाली कई नाबालिग लड़कियों का यौन शोषण करने का आरोप था.
पुलिस के मुताबिक, रियाज़ रोइंग स्थित एक निर्माण स्थल पर मज़दूरी करता था. वह अक्सर छात्रावास परिसर में आता-जाता था, जहां 6 से 9 साल की लड़कियां रहती थीं. छात्रावास की खिड़कियों पर ग्रिल नहीं थी और दरवाज़े बंद करने की भी कोई व्यवस्था नहीं थी. इसी का फ़ायदा उठाकर रियाज़ कथित तौर पर छात्रावास में घुस गया और गलत काम किया.
क्या है पूरा मामला
बच्चियों की तबीयत बिगड़ने और पीड़ित परिवारों द्वारा पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के बाद मामला प्रकाश में आया. 10 जुलाई को पुलिस ने रियाज़ को हिरासत में ले लिया. उसी दिन शाम को एक बैठक भी हुई, जिसमें पीड़ित परिवारों और छात्रावास के शिक्षकों ने भाग लिया लेकिन रात में स्थिति और बिगड़ गई. गुस्साई भीड़ ने छात्रावास के पास मौजूद कुछ मज़दूरों पर हमला कर दिया, लेकिन रियाज़ मौके से भाग निकला.
11 जुलाई को लोगों ने थाने में की आरोपी की मॉब लिंचिंग
11 जुलाई की सुबह लोगों ने आरोपी को एक कॉलोनी से पकड़ लिया और उसकी पिटाई शुरू कर दी. पुलिस किसी तरह उसे वहां से छुड़ाकर थाने ले आई, लेकिन भीड़ थाने तक पहुंच गई. लोगों ने थाने में घुसकर पुलिस की मौजूदगी में आरोपी की फिर से बुरी तरह पिटाई की, जिससे आरोपी की मौत हो गई.