trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02561171
Home >>Salaam Crime News

40 हजार के किराए वाले पीजी में रहना चाहती थी निकिता, अब खा रही है हवालात की हवा!

Atul Subhash Wife: बेंगलुरु के एआई इंजीनियर अतुल सुभाष की पत्नी निकिता सिंघानिया अपने लग्जरी लाइफ को जीने के लिए हद से ज्यादा पैसे खर्च करती थी. वह एक ऐसे पीजी में रहना चाहती थी, जिसका किराया 40 हजार रुपये है. लेकिन अब वह पुलिस की गिरफ्त में हैं और जेल की चार दीवारी में रातें काटने को मजबूर है.  

Advertisement
40 हजार के किराए वाले पीजी में रहना चाहती थी निकिता, अब खा रही है हवालात की हवा!
MD Altaf Ali|Updated: Dec 16, 2024, 07:10 PM IST
Share

Atul Subhash Suicide Case: बेंगलुरु के एआई इंजीनियर अतुल सुभाष की मौत के बाद से उसको इंसाफ दिलाने के लिए देश भर में लोग सोशल मीडिया पर आवाज उठा रहे हैं. अतुल ने बेंगलुरु के अपने फ्लैट में 9 दिसंबर को फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी. मरने से पहले अतुल सुभाष ने अपनी मौत का जिम्मेदार अपने ससुरालवालों को बताया था. जिसके बाद बेंगलुरु पुलिस ने अतुल की पत्नी निकिता सिंघानिया, सास निशा सिंघानिया और साला अनुराग सिंघानिया को गिरफ्तार कर लिया है. 

निकिता के फोन ने पकड़वाया 
निकिता को बेंगलुरु पुलिस ने शनिवार को गुरुग्राम से पकड़ा. वह सेक्टर-57 के एक पीजी में किराये पर रह रही थी. पुलिस ने निकिता को उसके मोबाइल के टॉवर को लोकेट करके पकड़ा पुलिस के मुताबिक निकिता जिस पीजी में रहना चाहती थी उसका किराया हर महीने 40 हजार रुपये है.  

9 दिसंबर को बदलना था पीजी 
निकिता सिंघानिया को बेंगलुरु पुलिस ने पीजी बदलते समय गिरफ्तार किया. निकिता 8 दिसंबर को अपना पीजी बदलना चाहती थी, और 10 दिसंबर तक दूसरे पीजी में उसे शिफ्ट होना था. लेकिन उससे एक दिन पहले ही अतुल ने अपने बेंगलुरु वाले फ्लैट पर खुदकुशी कर ली, जिसके बाद निकिता अपना पीजी बदल नहीं पाई. 

40 हजार के पीजी में रहना चाहती थी निकिता
पीजी ऑनर ने पुलिस को बताया कि निकिता जिस पीजी की तलाश में थी, उसका किराया 40 हजार रुपये महीना है. निकिता को एक लग्जरी पीजी चाहिए था, जिसके लिए उसने कुछ पैसे जमा भी करा दिए थे. इसके बाद पुलिस वेरीफिकेशन के लिए निकिता के कागजात को पुलिस के पास भेज दिया गया था, और उसी दिन अतुल ने सुसाइड कर ली. लेकिन अब निकिता पुलिस की गिरफ्त में है, और लग्जरी पीजी की जगह अंधेरे काल कोठरी में जिंदगी काट रही है.  

 

Read More
{}{}