trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02381264
Home >>Salaam Crime News

MP News: भोपाल में अस्पताल के बाहर गिरी हाईटेंशन की तार, डॉक्टर की मौत, दो जख्मी

Bhopal News: भोपाल में बिजली का करंट लगने से एक डॉक्टर की मौत हो गई है. जबकि दो लोग जख्मी हो गए हैं. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया. पूरी खबर पढ़ने के लिए नीचे स्क्रॉल करें. 

Advertisement
MP News: भोपाल में अस्पताल के बाहर गिरी हाईटेंशन की तार, डॉक्टर की मौत, दो जख्मी
Zee Salaam Web Desk|Updated: Aug 13, 2024, 09:07 AM IST
Share

Bhopal News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बिजली का करंट लगने से एक डॉक्टर की मौत हो गई है. जबकि दो लोग जख्मी हो गए हैं. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान डॉक्टर की मौत हो गई, जबकि घायल लोगों का इलाज जारी है.

क्या है पूरा मामला
दरअसल, यह घटना भोपाल के अशोक गार्डन थाना इलाके की है. जहां, 12 अगस्त को डॉक्टर उपेंद्र तिवारी के अस्पताल के बाहर बिजली के खंभे से तार टूट कर क्लीनिक पर गिर गया. इसी दौरान डॉक्टर तार को हटाने गए, जिससे वह करंट के चपेट में आ गए. इसी बीच उन्हें बचाने के लिए दो लोग आए और दोनों करंट के चपेट में आ गए, जिससे बुरी तरह जख्मी हो गए. किसी भी तरह दूसरे लोगों ने डॉक्टर को बचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. 

पुलिस जांच में जुटी
जिसके बाद तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां, डॉक्टर को डॉक्टर्स की टीम ने मृत घोषित कर दिया. दो घायलों का इलाज जारी है. मौके पर पहुंची पुलिस ने डॉक्टर के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. हालांकि, हादसे के बाद बिजली विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और तार को वापस खंभे से जोड़ दिया.

लोगों ने सड़कों पर किया प्रोटेस्ट
गुस्साए लोगों ने सड़कों पर उतरकर हंगामा करना शुरू कर दिया और बिजली कंपनी के जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग की. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाइश देकर शांत कराया. पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.

लेटेस्ट खबर पढ़ने के लिए www.zeesalaam.in क्लिक करें.

Read More
{}{}