Katihar Mob Justice: बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और वो अपराध करने से नहीं हिचकिचा रहे हैं. अब नीतीश कुमार के राज में सुशासन सिर्फ़ एक जुमला बनकर रह गया है. लोगों को न पुलिस का डर है, न क़ानून का खौफ. राज्य में आए दिन रेप, गैंगरेप, हत्याएं और मॉब लिंचिंग जैसी घटनाएं घट रही है. कई मामलों में अपराधी पुलिस की पहुंच से बाहर हैं. इस बीच कटिहार जिले में ऐसी घटना घटी है जिसे देखकर तालिबान भी शर्मा जाएगा. फलका थाना क्षेत्र के रहटा पंचायत के छपन्ना भक्कू टोला में एक पुरुष और एक विवाहित महिला को तालिबानी तरीके से सजा दी.
दरअसल, कटिहार ज़िले की रहटा पंचायत के छपन्ना भक्कू टोला में एक पुरुष और एक विवाहित महिला को ग्रामीणों ने आपत्तिजनक हालत में देख लिया, जिसके बाद भीड़ ने महिला और पुरुष को खंभे से बांधकर बेरहमी से पीटा. फिर पंचायत बुलाई गई और तालिबानी फरमान सुनाया गया. सज़ा के तौर पर दोनों के बाल मुंडवा दिए गए और उनके चेहरों पर कालिख पोत दी गई. इसके बाद दोनों के गले में जूतों की माला पहनाकर पूरे गांव में जुलूस निकाला गया.
दोनों की हुई पहचान
महिला की पहचान 32 साल की सुनीता देवी के रूप में हुई है, जो दो बच्चों की मां है और आदिवासी समुदाय से ताल्लुक रखती है. उसके शौहर का नाम तालेश्वर मुर्मू है. पुरुष की पहचान मोहम्मद शकील (40 वर्ष) के रूप में हुई है, जो सालेपुर पंचायत के महेशपुर गांव का निवासी है और शादीशुदा होने के साथ-साथ दो बच्चों का पिता भी है. घटना के समय दोनों के बीच प्रेम संबंध थे, जो गांव में पहले से ही चर्चा का विषय बना हुआ था.
घटना के बाद दर्ज हुआ मुकदमा
घटना के बाद शकील की बीवी सितारा खातून ने फलका थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराकर न्याय की गुहार लगाई है. सितारा ने बताया कि उसके पति और सुनीता के बीच कई सालों से अवैध संबंध थे, जिसके चलते यह घटना घटी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाया और सुरक्षित थाने ले आई. पुलिस मामले की जांच कर रही है और इस घटना में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है.
इस पूरे मामले को लेकर SP ने क्या कहा?
इस बीच, कटिहार ज़िले के पुलिस कप्तान (SP) शिखर चौधरी ने फ़ोन पर बताया कि जैसे ही पुलिस को इस घटना की सूचना मिली, उन्होंने तुरंत कार्रवाई करते हुए पीड़ित दंपत्ति को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाया और थाने ले आए. पुलिस अब मामले की गहन जांच कर रही है और दोषियों के ख़िलाफ़ क़ानून के मुताबिक़ कार्रवाई करेगी.