नई दिल्ली: बिहार के मुजफ्फरपुर से एक निहायत ही सनसनीखेज़ मामला सामने आया है, जिसे जानकर किसी का भी माँ की ममता से भरोसा उठ जाएगा. यहाँ एक माँ ने अपने आशिक के साथ शादी करने और ज़िन्दगी गुज़ारने के लिए अपने ही हाथों से अपनी 3 साल की बच्ची का क़त्ल कर सूटकेस में उसकी लाश भरने के बाद फेंक दिया और फरार हो गयी. मिस्टी नाम की बच्ची की हत्या की मिस्ट्री को सुलझाने के लिए पुलिस ने तकनीकी की मदद लेकर महज 48 घंटे में ही इसका खुलासा कर दिया.
क्राइम फाइल सीरियल देखती थी आरोपी महिला
यह सनसनी खेज वारदात मुजफ्फरपुर जिले के मिठनपुरा थाना इलाके के रामबाग का है. यहाँ शनिवार को एक लाल रंग के सूटकेस से बच्ची का डेड बॉडी बरामद किया गया था. मिठनपुरा थाना पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंच कर मामले की जांच पड़ताल की थी. डेड बॉडी को अपने कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. इसके बाद मृतक बच्ची की पहचान मिठनपुरा थाना इलाके के रामबाग जानकी बल्लभ शास्त्री मार्ग पर रहने वाले मनोज कुमार के तीन वर्षीय बेटी मिस्टी के के तौर पर की गयी थी. जब पुलिस मिस्टी की मर्डर की हिस्ट्री सुलझाने में जुटी तो पता चला कि बच्ची की हत्या के बाद से उसकी मां घर से गायब है. इसके बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पहले मिस्टी की गायब मां के बारे में पता लगाने में जुट गयी. पुलिस को मिस्टी की मां मुजफ्फरपुर जिले के रामपुर हरि थाना क्षेत्र में मोबाइल लोकेशन पाया गया, जहाँ से पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस पूछताछ में उसने सारे राज उगल दिए. मां ने कहा कि वह लगातार टीवी पर क्राइम फाइल सीरियल देखती थी उसी से प्रेरणा लेकर अपने आशिक के साथ भगाने के लिए अपनी ही बेटी का क़त्ल कर दिया.
आशिक नहीं था बच्ची को अपनाने को तैयार
गिरफ्तार आरोपी मां से जब पुलिस ने पूछताछ की तो उसने बताया कि वह एक नौजवान से प्यार करती थी, लेकिन उसका आशिक उस बच्ची को अपनाने को तैयार नहीं था. आरोपी महिला अपने आशिक को हर हाल में पाना चाहती थी. इसके लिए वह किसी भी हद तक जाने को तैयार थी. इसलिए उसने अपनी बच्ची को ही रास्ते से हटाने का फैसला कर लिया.
शनिवार को आरोपी महिला ने अपने किचन के चाकू से ही अपने तीन वर्षीय मासूम बेटी का क़त्ल कर दिया और फिर अपने ही घर में रखे सूटकेस में उस बच्ची के डेड बॉडी को डालकर घर की छत से बाहर जंगल में फेंक दिया और घर से फरार हो गई.