trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02427340
Home >>Salaam Crime News

शराब पीकर डॉक्टर कर रहा था दुष्कर्म की कोशिश; नर्स ने काट दिया प्राइवेट पार्ट

यह मामला बिहार के समस्तीपुर जिले के गंगापुर स्थित आरबीएस हेल्थ केयर सेंटर का है, जहाँ नर्स के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास करने पर नर्स ने डॉक्टर का प्राइवेट पार्ट काट दिया. इस मामले में  पुलिस ने तीन आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. 

Advertisement
आरबीएस हेल्थ केयर सेंटर
आरबीएस हेल्थ केयर सेंटर
Zee Salaam Web Desk|Updated: Sep 12, 2024, 08:31 PM IST
Share

समस्तीपुर:  समस्तीपुर जिले के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के गंगापुर स्थित आरबीएस हेल्थ केयर सेंटर से एक चौंकाने वाली खबर आयी है. यहाँ के इस निजी अस्पताल में अस्पताल संचालक और डॉक्टर ने मिलकर एक नर्स के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की, जिससे बचने के लिए नर्स ने  सर्जिकल नाइफ से डॉक्टर का प्राइवेट पार्ट काट डाला. इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपी समेत नर्स को भी गिरफ्तार कर लिया है. 

एएसपी संजय कुमार पांडेय ने बताया कि एक निजी अस्पताल में अस्पताल के संचालक सह चिकित्सक डॉ .संजय कुमार अपने दो अन्य साथियों के साथ शराब के नशे में धुत्त होकर रात में नर्स के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया था.  बचाव के दौरान नर्स ने ऑपरेशन ब्लेड से डॉक्टर के प्राइवेट पार्ट को काट डाला. इसके बाद पीड़िता किसी तरह जान बचाकर वहां से भाग निकली और पास के जनेरा (जानवरों के चारा के लिए फसल) के खेत में छिपकर अपनी जान बचाई और वहीँ से उसने पुलिस को घटना की सूचना दी. 

घटना से पहले बंद किया कैमरा 
पीड़िता की सूचना पर पहुंचे मुसरीघरारी SHO फैजुल अंसारी ने नर्स सहित जख़्मी डॉक्टर और उनके साथियों को हिरासत में लेकर सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. घटना स्थल से पुलिस बे शराब की बोतलें, खून लगे चादर, लुंगी, सर्जिकल नाइफ, और एक चार बरामद की है. 
घटना के संबंध में पीड़ित नर्स ने बताया कि बीती रात आरोपी डॉक्टर संजय कुमार अपने साथियों  के साथ अस्पताल बन्द कर शराब पी रहे थे, और तभी वो सभी लोग अचानक उसके साथ जबरदस्ती करने लगे. उसने बचाव में उसके प्राइवेट पार्ट को ऑपरेशन करने वाले ब्लेड से काट दिया.  इसके बाद वो भाग कर खेत में छिपकर पुलिस को घटना की सूचना दी. पुलिस ने तुरंत वहां पहुंचकर आरोपी चिकित्सक और उनके दो अन्य साथियों को गिरफ्तार कर लिया.  साथियों को इसलिए गिरफ्तार किया गया, क्यूंकि सभी ने प्रतिबंधित शराब का सेवन किया था और लड़की के भागने के बाद उसका पीछा किया था. डीएसपी संजय कुमार पांडेय ने बताया कि आरोपी योजना के साथ इस घटना को अंजाम दे रहे थे, क्यूंकि अस्पताल के सारे CCTV कैमरे घटना से पहले बंद कर दिए गए थे. 

नया खुला था अस्पताल 
डीएसपी संजय कुमार पांडेय ने बताना है कि पीड़िता की सूचना मिलते ही इसे गंभीरता से लेते हुए फौरी कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान बेगूसराय जिले के तेघरा थाना के संजय कुमार, वैशाली जिले के बालिगांव थाना के दीघा फतेहपुर गांव के सुनील कुमार गुप्ता और समस्तीपुर के बंगड़ा थाना के वाजितपुर सरसौना के अवधेश कुमार के रूप की गयी है. अभी अस्पताल शुरू ही हुआ था.. दिन में एक दो मरीज आ जाते थे. 

Read More
{}{}