trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02481040
Home >>Salaam Crime News

अचानक दीवार में हुआ ट्रिगर, और पूरा प्रशांत विहार हो गया धुआँ-धुआँ, दिल्ली बम ब्लास्ट का वीडियो वायरल!

Bomb Blast in Delhi: दिल्ली के प्रशांत विहार इलाके में हुए बम धमाके से पूरे दिल्ली की जनता काफी डरी हुई है. इलाके के लोग काफी डर के माहौल में घरों में बंद है. लोकल लोगों के मुताबिक बम का धमाका इतना जोर का था कि 2-3 किमी दूर तक लोगों को आवाज सुनाई दी गई. पहले तो लोगों को लगा कि किसी घर में सिलिंडर विस्फोट हुआ है, लेकिन बाद में पता चला कि वह सिलिंडर नहीं एक बम था. 

Advertisement
अचानक दीवार में हुआ ट्रिगर, और पूरा प्रशांत विहार हो गया धुआँ-धुआँ, दिल्ली बम ब्लास्ट का वीडियो वायरल!
MD Altaf Ali|Updated: Oct 20, 2024, 08:26 PM IST
Share

Bomb Blast in Delhi:  दिल्ली के प्रशांत विहार इलाके में आज सुबह CRPF स्कूल के पास एक बम धमाके के बाद इलाके में काफी डर का माहौल है.  बम धमाका उस वक्त हुआ जब लोग अपने घरों में सो रहे थे. आवाज सुनकर कई लोगों की नींद खुली, जब लोग उस जगह पहुंचे तो उन्हें बम फटने की खबर मिली. कई लोगों ने तो आवाज सुनकर ये मान लिया था कि किसी घर में सिलिंडर ब्लास्ट हुआ है. इस घटना में किसे की मौत की खबर सामने नहीं आई है. 

कुछ लोग पार्क में टहल रहे थे
उस इलाके के एक जूता व्याापारी ने बताया कि वह ब्लास्ट के वक्त पास के पार्क में टहनने जा रहे थे. इसी दौरान अचानक काफी जोर की आवाज आई. ब्लास्ट इतना भयानक था कि 2-3 किमी दूर तक लोगों को सुनाई दी. ब्लास्ट के बाद पूरा इलाका सफेद धुएं की चादर से ढक गया, वहीं पास के एक और शख्स ने बताया कि धमाके के वक्त वह अपनी गली में ही मौजूद थे. जिस वक्त धमाका हुआ उसके बाद कुछ देर तक उन्हें कुछ भी सुनाई नहीं दे रहा था. पहले तो उन्हें भी लगा कि पास के दुकान में सिलिंडर ब्लास्ट हुआ है. 

रविवार ने बचाई लोगों की जान 
इस बम धमाके में किसी की जान तो नहीं गई लेकिन उस जगह पर मौजूद कई गाड़ियों के शीशे टूट गए, और कई दुकानों के बोर्ड भी टूटकर गिर गए. लोगों का कहना है कि इस इलाके में इस तरह की घटना हैरान करने वाली है, ये इलाके में डर का माहौल पैदा करने की कोई साजिश है. पुलिस इस बम धमाके की जांच में जुट गई है.

वी़डियो में बम बलास्ट 
ऐसे में सोशल मीडिया पर 30 सेकेंड का एक वीडियो भी काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में बम एक दीवार के पास फटता है और पूरा इलाका धुआँ-धुआँ हो जाता है. वीडियो में कुछ गाड़ियां भी नजर आती है, जो इस बम धमाके का शिकार हो जाती है और सभी गाड़ियों को काफी नुकसान पहुंचता है, हालांकि रविवार के दिन होने की वजह से आम जनता घर पर थी वरना ये हादसा काफी भयानक हो सकता था और इसमें कई लोगों की जान भी जा सकती थी. 

Read More
{}{}