trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02497449
Home >>Salaam Crime News

बूढ़े शख्स को पीट-पीट कर किया कत्ल; पटाखा फोड़ने से किया था मना

Elderly Man Beaten: दिवाली किसी के लिए खुशी लेकर आई तो किसी के लिए दुख, हरियाणा के फरीदाबाद में तीन लोगों ने एक शख्स को बुरी तरह से पीट दिया. इसके बाद शख्स की मौत हो गई है.

Advertisement
बूढ़े शख्स को पीट-पीट कर किया कत्ल; पटाखा फोड़ने से किया था मना
Siraj Mahi|Updated: Nov 02, 2024, 08:56 AM IST
Share

Elderly Man Beaten: दिवाली के मौके पर हरियाणा के फरीदाबाद में बड़ा हादसा हो गया है. पुलिस के मुताबिक कुछ लोगों ने एक बुजुर्ग शख्स को पीट-पीट कर मार डाला. पुलिस के मुताबिक शख्स ने अपने मोहल्ले में लोगों को पटाखा जलाने से मना किया था. इस पर गुस्साए लोगों ने शख्स को पीटना शुरु कर दिया. इस मामले में बेटे के कहने पर पुलिस ने एक केस दर्ज किया है. 

रिपोर्ट में क्या लिखा है?
पुलिस ने मारे गए शख्स के बेटे विनोद के कहने पर जो रिपोर्ट दर्ज की है उसके मुताबिक मंगलवार को फरीदाबाद के सेक्टर 18 में मौजूद हाउजिंग बोर्ड कालोनी में पीड़ित के घर के बाहर तीन लोग, राजू, धीरज और नंदू पटाखा जला रहे थे. जब मकान मालिक ने पटाखा जलाने से मना किया तब उन लोगों के दरमियान विवाद शुरू हो गया.

पहले शांत हुआ मामला
रिपोर्ट के मुताबिक विनोद ने कुछ वक्त के लिए हालात पर काबू पाया. लेकिन तकरीबन 1 बजे तीनों मुल्जिम वापस आए और दोबारा घर के सामने पटाखा जलाना शुरू कर दिया. जैसे ही विनोद के पिता पटाखा जलाने का विरोध करने के लिए घर से बाहर आए, वैसे तीनों ने उन पर हमला बोल दिया. इसके बाद विनोद और उसकी पत्नी भी झगड़े में शामिल हो गए. हालांकि वह दोनों झगड़े को शांत कराने गए थे. 

यह भी पढ़ें: पाक सांसद अब्दुल रहमान पहुंचे हरियाणा; कभी मजबूरी में छोड़ना पड़ा था अपना देश

विनोद के पिता की हुई मौत
सभी के दरमियान झगड़ा काफी बढ़ गया. विनोद के पिता को आरोपियों ने बुरी तरह पीटा. उन्हें झगड़े में काफी चोटें आईं. वह जख्मों की ताब न ला सके और उन्होंने दम तोड़ दिया. पुलिस के मुताबिक मुल्जिमों को गिरफ्तार करने के लिए कोशिशें जारी हैं.

साम्प्रदायिक विवाद
हरियाणा के फरीदाबाद में ही एक दूसरे मामले में हिंदू-मुस्लिम विवाद हो गया है. इल्जाम है कि हिंदू घर का बच्चा मुस्लिम घर के सामने पटाखा दगा रहा था, ऐसे में मुस्लिम परिवार को गुस्सा आ गया और दोनों के दरमियान विवाद हो गया है. मामले में एक शख्स की गिरफ्तारी हुई है.

Read More
{}{}