Fatehpur News: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर ज़िले के महर्षि विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के 12वीं कक्षा के छात्र मोहम्मद आरिश खान की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. इस हमले में हर्षवर्धन पांडे, दीपक सविता और भरत सरकार को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था लेकिन इसके बाद आरोपियों के समर्थकों ने सोशल मीडिया पर इस घटना का जश्न मनाया, जिससे साफ जाहिर होता है कि उन्हें क़ानून का ज़रा भी डर नहीं है.
आरिश खान की हत्या के बाद आरोपियों के समर्थक सोशल मीडिया पर उनकी रिहाई की बात कर रहे थे. कई पोस्ट में लिखा गया था कि आरोपियों को जल्द ही रिहा कर दिया जाएगा. इसके अलावा, कुछ लोगों ने तो यह भी दावा किया कि आरिश खान की मौत के बाद आरोपियों पर कोई असर नहीं पड़ेगा और वे जल्द ही बाहर आ जाएंगे. आरिश खान का परिवार न्याय की मांग कर रहा है और समाज के कई बुद्धिजीवी भी इस घटना से आहत हैं. उन्होंने कहा कि यह घटना समाज में एक ख़तरनाक संदेश दे रही है.
यह भी पढ़ें:- स्कूल के बाहर दिन-दहाड़े नाबालिग छात्र आरिश की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या
आरोपी बनाते थे भौकाल के लिए रील
एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि एक आरोपी को सोशल मीडिया पर रील बनाने का शौक है और एक आरोपी ने तो अपने नाम के साथ "सरकार" उपनाम भी जोड़ लिया है, जिससे उसकी ताकत और रुतबा ज़ाहिर होता है. वहीं, आरिश खान के दोस्तों ने बताया कि हमले के बाद शाम को आरोपियों ने पार्टी की और एक-दूसरे से पूछते रहे कि आरिस मरा या नहीं. इसके अलावा, आरोपियों ने मारपीट की रील भी शेयर की.
लोगों ने किया सरकार से गंभीर सवाल
Faizul Hasan नाम के एक शख्स ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, "फ़तेहपुर कोतवाली क्षेत्र में एक मासूम नौजवान आरिश खान को बेरहमी से पीट-पीट कर मार दिया गया. लेकिन इस जघन्य हत्याकांड के बाद भी हैरानी की बात है कि आरोपी के समर्थक खुलेआम घूम रहे हैं और उनके समर्थक सोशल मीडिया पर स्टोरीज़ डालकर, शायरी लिखकर और रैलियां निकालकर उनका महिमामंडन कर रहे हैं. क्या यही है ‘रामराज्य’? क्या यही है ‘कानून का राज’?
क्या है पूरा मामला
गौरतलब है कि मोहम्मद आरिश खान महर्षि विद्या मंदिर में पढ़ाई करता था. वह दोपहर करीब 2:25 बजे स्कूल से छुट्टी के बाद अपने घर जा रहा था. इसी दौरान काशीराम कॉलोनी के पास तीन लोग स्कूटी लेकर खड़े थे. जैसे ही आरिश खान काशीराम कॉलोनी के पास पहुंचा, तीनों ने अचानक उसके साथ गाली-गलौज की और लाठी-डंडों से उस पर हमला कर दिया. जिससे मोहम्मद आरिश खान बुरी तरह घायल हो गया और मौके पर ही खून की उल्टी करने लगा. इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई.