Firozpur Jhirka Minor Girl Marriage: हरियाणा के नूंह जिले के फिरोजपुर झिरका थाना क्षेत्र के एक गांव से 13 साल की नाबालिग लड़की की शादी का मामला सामने आया है. लड़की का पिता नशे का आदी है और उसने अपनी ही बेटी की शादी गांव के ही एक अधेड़ व्यक्ति से मदरसे में करवा दी. शादी के बाद वह व्यक्ति लड़की को लेकर फरार हो गया.
जब इस बात की जानकारी लड़की के चाचा को हुई तो उन्होंने गांव के कुछ प्रभावशाली लोगों के साथ मिलकर लड़की को ढूंढने की कोशिश की, लेकिन अभी तक लड़की और आरोपी का कोई सुराग नहीं लग पाया है. इसके बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत देकर लड़की के पिता, शादी करवाने वाले व्यक्ति और मौलवी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
4 जुलाई को फिरोजपुर झिरका थाना पुलिस को दी शिकायत में लड़की के चाचा ने बताया कि गांव में उसका भाई नशे का आदी है. उसके साथ गांव का ही करीब 45 साल के रज्जाक भी नशा करता है, जो शादीशुदा है और करीब 5 बच्चों का पिता है. करीब 1 माह पहले उसके भाई ने अपनी 13 वर्षीय बेटी की शादी आरोपी रज्जाक से करा दी थी. पिता ने अपनी बेटी की शादी रज्जाक से गांव महू चोपड़ा स्थित मदरसे में कराई थी.
शिकायकर्ता ने आगे कहा कि आरोपी रज्जाक का निकाह कराने वाला मौलवी भी इस अपराध में शामिल है. क्योंकि मौलवी ने ही लड़की की शादी उसके पिता की उम्र के व्यक्ति से करा दी थी. निकाह के बाद आरोपी लड़की को अपने साथ ले गया लड़की के चाचा का आरोप है कि करीब 1 माह पहले रज्जाक ने लड़की से शादी कर ली थी. वह उसे लेकर फरार हो गया. जब उसे इस बात की जानकारी हुई तो उसने गांव के रसूखदार लोगों के साथ लड़की की तलाश शुरू कर दी लेकिन अभी तक लड़की का कोई सुराग नहीं मिल पाया है. आरोपी अपनी बेटी को लेकर फरार है.
नशे का आदी है लड़की का पिता
लड़की के चाचा ने कहा कि इस तरह से निकाह या शादी कराना पूरी तरह से अवैध है. उसका भाई नशे का आदी है. आरोपी पूरे गांव में गांजा और शराब की सप्लाई करता है. पीड़ित ने बताया कि उसे शक है कि वह उसकी बेटी के साथ कोई बड़ी वारदात कर सकता है. उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराकर आरोपी रज्जाक, इसमें शामिल मौलवी और वहां मौजूद गवाहों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के साथ ही नाबालिग लड़की को आरोपी के चंगुल से मुक्त कराने की मांग की है.
आरोपी की हैं दो पत्नियां
नाबालिग लड़की के चाचा ने बताया कि आरोपी रज्जाक की पहले से दो पत्नियां हैं. पहली पत्नी को उसने मारपीट कर घर से निकाल दिया, जबकि दूसरी पत्नी उसके साथ रहती है. रज्जाक ने अब तीसरी शादी कर ली है. नाबालिग लड़की के चाचा ने बताया कि उनकी बेटी के पिता ने यह कहकर सबको गुमराह किया था कि उनकी बेटी उसकी बहन के पास गई है. किसी को नहीं पता था कि लड़की की शादी हो चुकी है.
आरोपी की पहली बीवी ने बताई सच्चाई
लड़की के चाचा ने कहा कि 2 जुलाई को आरोपी रज्जाक की पहली पत्नी घर आई और उसने परिजनों को पूरी घटना की जानकारी दी. जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ. परिजनों ने रज्जाक को ढूंढने का प्रयास किया लेकिन वह लड़की को लेकर कहीं भाग गया है. आरोपी रज्जाक से जब फोन पर बात की गई तो उसने लड़की के परिजनों को एक वीडियो भेजा, जिसमें वह मदरसे में मौलवी से निकाह पढ़ता नजर आ रहा है.
लड़की की मां का हो चुका है निधन
पीड़ित परिवार ने बताया कि लड़की की मां का काफी समय पहले निधन हो चुका है, जिसके बाद आरोपी पिता ने दूसरी शादी कर ली. पहली पत्नी से उसकी 2 बेटियां और दूसरी पत्नी से 4 बेटे हैं. गांव माहू चोपड़ा के मदरसे में निकाह पढ़ाने वाले मौलवी ने पैसे लेकर निकाह पढ़ाया है. मदरसे में निकाह का पूरा सबूत मिल जाएगा. क्योंकि जब निकाह पढ़ाया जाता है तो मदरसे में एक किताब में पूरा हिसाब रखा जाता है, जिसमें लड़का-लड़की का नाम, पिता का नाम और गवाहों के नाम होते हैं. अगर पुलिस उस किताब को अपने कब्जे में ले ले तो यह भी पता चल सकता है कि उसमें गवाह कौन था और मौलवी का क्या नाम है.