Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां कांवड़ यात्रा में शामिल कुछ लोगों ने साइकिल सवार को एक युवक को मुस्लिम समझकर बेरहमी से पीटा. यह घटना पीलीभीत रोड स्थित पशुपतिनाथ मंदिर के पास हुई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
दरअसल, बरेली के पीलीभीत रोड स्थित पशुपतिनाथ मंदिर के पास से कांवड़ यात्रा गुजर रही था. इसी दौरान एक साइकिल सावर कहीं जा रहा था, तभी कांवड़ियों से साइकिल टकरा गई. इस टक्कर के बाद युवक को कांवड़ियों ने चारों तरफ से घेर लिया और उसकी बेहरमी से पिटाई कर दी. युवक अपनी जान बचाने के लिए एक बाइक शोरूम में घुस गया, लेकिन कांवड़ियों ने वहां भी पहुंच गए और बाइक शोरूम में घुसकर फिर युवक की पिटाई शुरू कर दी. साथ ही कांवड़ियों ने शोरूम का शटर भी तोड़ने की कोशिश की.
पीड़ित ने क्या कहा?
पीड़ित की पहचान रंजीत के रूप में हुई है, जो जोगी नवादा इलाके का रहने वाला है. रंजीत का कहा कि कांवड़िये उसे मुस्लिम समझकर पीट रहे थे. उसने कई बार चिल्लाकर कहा कि वह मुस्लिम नहीं, बल्कि हिंदू है, लेकिन किसी ने उसकी एक नहीं सुनी. रंजीत ने बताया कि मारपीट में उसके कपड़े फट गए और शरीर पर कई जगह चोटें आई हैं. शोरूम के सुरक्षा गार्ड ने किसी तरह बीच-बचाव कर रंजीत की जान बचाई और कांवड़ियों को रोका.
परिवार में डर का माहौल
इस घटना के बाद रंजीत और उसके परिवार में डर का माहौल है. रंजीत ने कहा कि अब उन्हें साइकिल लेकर बाहर निकलने में भी डर लग रहा है. फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है. प्रशासन का कहना है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इससे पहले भी कई वीडियो वायरल हुए हैं जिनमें कांवड़िये किसी न किसी व्यक्ति की पिटाई करते नजर आ रहे हैं.