trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02864743
Home >>Salaam Crime News

Indigo Flight में थप्पड़ खाए हुसैन अहमद कलकत्ता एयरपोर्ट से हुआ लापता, परिवार का संगीन इल्जाम

Indigo Flight Slap Incident: इंडिगो फ्लाइट में थप्पड़ मारने की घटना के बाद पीड़ित हुसैन अहमद रहस्यमय तरीके से लापता हो गया है. एयरलाइन और प्रशासन कोई प्रतिक्रिया नहीं दे रहे हैं, परिवार ने असम के मुख्यमंत्री से मदद की गुहार लगाई है.

Advertisement
Indigo Flight में थप्पड़ खाए हुसैन अहमद कलकत्ता एयरपोर्ट से हुआ लापता, परिवार का संगीन इल्जाम
Tauseef Alam|Updated: Aug 02, 2025, 03:39 PM IST
Share

Indigo Flight Slap Incident: मुंबई से कोलकाता जा रही इंडिगो की एक फ्लाइट में एक मुस्लिम यात्री को थप्पड़ मारने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद खबर आई है कि जिस मुस्लिम युवक को थप्पड़ मारा गया था, वह कोलकाता एयरपोर्ट से उतरने के बाद से ही गायब हो गया है.

असम के कछार जिले के लाठीमारा गांव का रहने वाला हुसैन अहमद फ्लाइट में थप्पड़ मारे जाने के बाद से लापता है. वह मुंबई से कोलकाता होते हुए सिलचर जा रहा था. फ्लाइट में उसकी तबियत खराब होने पर केबिन क्रू उससे बात कर रहा था, तभी एक दूसरे मुसाफिर ने अचानक उस पर हाथ उठा दिया.

कब घटी ये घटना
यह पूरी घटना फ्लाइट संख्या 6E-6107 में हुई. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि केबिन क्रू के समझाने के बावजूद दूसरे यात्री ने हुसैन के गाल पर थप्पड़ मार दिया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वहीं, फ्लाइट के उतरते ही हमलावर को हिरासत में ले लिया गया, लेकिन हुसैन लापता है.

यह भी पढ़ें:- Watch: इंडिगो फ्लाइट में मुस्लिम यात्री को मारा थप्पड़; विरोध में आ गए सभी यात्री

जैसे ही फ्लाइट कोलकाता एयरपोर्ट पर उतरी, CISF ने हमलावर यात्री को हिरासत में ले लिया लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि पीड़ित हुसैन अहमद तब से लापता है. उसका मोबाइल फ़ोन बंद है और परिवार को कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है.

परिवार का संगीन आरोप
हुसैन के परिवार ने बताया कि उन्होंने आखिरी बार हुसैन से फ्लाइट के उतरने के कुछ देर बाद फ़ोन पर बात की थी लेकिन उसके बाद से फ़ोन बंद है. उन्होंने कोलकाता एयरपोर्ट और इंडिगो एयरलाइंस से संपर्क किया, लेकिन अभी तक कोई जवाब नहीं मिला है.

परिवार ने असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा से मदद की गुहार लगाई है. उनका कहना है कि इंडिगो को तुरंत कार्रवाई करनी होगी और बेटे को सुरक्षित वापस लाना होगा. परिवार ने काचीगुडा पुलिस स्टेशन में एक लिखित शिकायत भी दी है.

इंडिगो ने क्या कहा?
इंडिगो एयरलाइंस ने हमले की घटना पर सिर्फ़ एक बयान जारी किया है. उन्होंने कहा है कि फ्लाइट में इस तरह का व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और वे यात्रियों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं. हालांकि, हुसैन अहमद के लापता होने पर एयरलाइन की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

Read More
{}{}