trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02809784
Home >>Salaam Crime News

विधवा बहू ने ससुर से नहीं बनाया अवैध संबंध, फिर बेटे के साथ मिलकर उठाया खौफनाक कदम

Kishanganj News: किशनगंज जिले के पोठिया थाना अंतर्गत तैयबपुर के तेली बस्ती गांव में 23 साल की महिला अंसारी बेगम और उसकी डेढ़ वर्षीय मासूम बेटी राहत प्रवीण की हत्या मामले का पुलिस ने महज 24 घंटे के अंदर खुलासा कर लिया है. 

Advertisement
विधवा बहू ने ससुर से नहीं बनाया अवैध संबंध, फिर बेटे के साथ मिलकर उठाया खौफनाक कदम
Zee Salaam Web Desk|Updated: Jun 20, 2025, 10:11 PM IST
Share

Kishanganj News: बिहार के किशनगंज जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक ससुर अपनी विधवा बहू के साथ अवैध संबंध बनाना चाहता था और उसका बेटा यानी महिला का देवर उससे शादी करना चाहता था. महिला ने इन दोनों की गलत मांगों का विरोध किया और साफ मना कर दिया. इसी बात से नाराज होकर ससुर और देवर ने मिलकर महिला और उसकी नवजात बेटी की बेरहमी से हत्या कर दी.

दरअसल, किशनगंज जिले के पोठिया थाना अंतर्गत तैयबपुर के तेली बस्ती गांव में 23 साल की महिला अंसारी बेगम और उसकी डेढ़ वर्षीय मासूम बेटी राहत प्रवीण की हत्या मामले का पुलिस ने महज 24 घंटे के अंदर खुलासा कर लिया है. पुलिस ने वैज्ञानिक अनुसंधान के बाद महिला और उसकी बेटी की हत्या के आरोप में 55 वर्षीय ससुर फारूक आलम और 19 वर्षीय देवर एहसान आलम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी कानून की नजरों से बचने के लिए हत्या को आत्महत्या का रंग देने की कोशिश कर रहे थे. मृतका और उसकी दुधमुंही बेटी की हत्या करने के बाद दोनों ने दोनों को कमरे में बंद कर दिया और वेंटिलेटर के रास्ते बाहर निकल गए.

एसपी ने हत्या के पीछे के कारणों का खुलासा करते हुए बताया कि मृतका अंसारी बेगम की शादी 6 साल पहले आरोपी ससुर फारूक आलम के बड़े बेटे से हुई थी और 2 साल पहले बड़े बेटे की मौत हो गई थी, जिसके बाद ससुर की गंदी नजर बहू अंसारी बेगम पर थी और कई बार मृतक महिला के साथ शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश भी की थी. महिला ने ससुर के प्रस्ताव को ठुकरा दिया. 

SP ने क्या कहा?
एसपी ने आगे कहा कि वहीं दूसरी तरफ छोटा देवर एहसान आलम भी अपनी विधवा साली अंसारी बेगम से शादी करना चाहता था, लेकिन महिला ने भी छोटे देवर से शादी करने से इंकार कर दिया, जिसके बाद दोनों बाप-बेटे ने मिलकर साजिश रची और बुधवार की देर रात अपने कमरे में सो रही अंसारी बेगम और उसकी मासूम बेटी की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी.

'फिल्मी अंदाज में हुई हत्या'
एसपी ने बताया कि फिल्मी अंदाज में घटना को अंजाम देकर दोनों बाप-बेटे पुलिस और कानून की नजरों से बचने के लिए इसे आत्महत्या का रंग देने की कोशिश कर रहे थे. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी के पर्यवेक्षण में एसडीपीओ 2 मंगलेश कुमार सिंह के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया. आरोपी मृतक के ससुर फारूक आलम और साला एहसान आलम को गिरफ्तार कर लिया गया है. एसपी ने बताया कि घटनास्थल से खून से सना कागज भी बरामद किया गया है. स्पीडी ट्रायल चलाकर दोनों आरोपियों को सजा दिलाई जाएगी.

Read More
{}{}