trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02422963
Home >>Salaam Crime News

Nagpur: पहले कई व्हीकल को मारी टक्कर, फिर मौके से फरार हुआ BJP चीफ का बेटा

Maharashtra: महाराष्ट्र बीजेपी चीफ के बेटे की कार ने कई गाड़ियों को टक्कर मारी है. ये मामला रात 1 बजे पेश आया है, इसके बाद वह मौके से फरार हो गया. फिलहाल पुलिस आरोपी को ढूंढ रही है.

Advertisement
Nagpur: पहले कई व्हीकल को मारी टक्कर, फिर मौके से फरार हुआ BJP चीफ का बेटा
Sami Siddiqui |Updated: Sep 10, 2024, 08:48 AM IST
Share

Maharashtra: न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक महाराष्ट्र भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले के बेटे संकेत बावनकुले ने नागपुर में अपनी ऑडी कार से कई वाहनों को टक्कर मारी और फिर मौके से फरार हो गया. यह मामला सोमवार को पेश आया है.

क्या है पूरा मामला?

यह मामला सोमवार की रात एक बजे नागपुर के रामदासपेठ इलाके में पेश आया है. पीटीआई के मुताबिक संकेत बावनकुले पांच लोगों के साथ एक बियर बार से लौट रहा था, इसी दौरान उसने कई व्हीकल को टक्कर मारी. कार में सवार दो लोगों को हिरासत में ले लिया गया, जिनकी पहचान ड्राइवर अर्जुन हावरे और रोनित चित्तमवार के रूप में हुई है, जबकि संकेत और दो अन्य लोग घटनास्थल से भाग गए.

अर्जुन हावरे और रोनित चिट्टमवार को पहले तहसील पुलिस स्टेशन ले जाया गया और फिर आगे की जांच के लिए सीताबुलडी पुलिस स्टेशन भेज दिया गया. उनकी मेडिकल जांच अभी भी चल रही है. 

बीजेपी चीफ के लड़के के खिलाफ अभी कोई कार्रवाई नहीं

सीताबुलडी पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने पीटीआई को बताया, "सोनकांबले की शिकायत पर लापरवाही से गाड़ी चलाने और अन्य अपराधों का मामला दर्ज किया गया है. संकेत बावनकुले और अन्य दो लोगों के खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है, जो कथित तौर पर मनकापुर पुल पर घटनास्थल से भाग गए थे."

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, ड्राइवर और अन्य यात्रियों की मेडिकल जांच में शराब की जांच के लिए ब्लड सैंपल ले लिया गया है. शुरुआती रिपोर्ट में कहा गया है कि दुर्घटना के समय अर्जुन हावरे और रोनित चित्तमवार दोनों नशे में थे.

सिलसिलेवार तरीके से पूरी घटना
सोमवार को रात 1 बजे ऑडी ने सबसे पहले मामले में शिकायतकर्ता जितेंद्र सोनकांबले की कार को टक्कर मारी. इसने एक मोपेड को भी टक्कर मारी, जिससे उसमें सवार दो लोग घायल हो गए. इसके बाद इस ऑडी ने मनकापुर इलाके के पास कई और वाहनों को टक्कर मारी, जिसमें टी-पॉइंट पर एक पोलो कार भी शामिल थी.

पोलो ड्राइवर ने कार का किया पीछा

पोलो के ड्राइवर ने कार का पीछा किया और मनकापुर पुल के पास उसे रोक लिया. पोलो कार में सवार लोगों ने अर्जुन हावरे और रोनित चित्तमवार को भागने से भी रोका. एक अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि अर्जुन हावरे को किसी भी समय गिरफ्तार किया जा सकता है. 

महाराष्ट्र बीजेपी चीफ ने क्या कहा?

महाराष्ट्र भाजपा प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले ने माना कि ऑडी उनके बेटे संकेत के नाम पर रजिस्टर्ड थी. उन्होंने कहा, "पुलिस को बिना किसी पक्षपात के दुर्घटना की गहन और निष्पक्ष जांच करनी चाहिए. दोषी पाए जाने वालों पर आरोप लगाए जाने चाहिए और उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जानी चाहिए. मैंने किसी पुलिस अधिकारी से बात नहीं की है. कानून सभी के लिए समान होना चाहिए

Read More
{}{}