trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02741455
Home >>Salaam Crime News

भोपाल के बाद अब नैनीताल में मुस्लिम दरोगा पर भीड़ का हमला; मूकदर्शक बने रहे साथी

Nainital News: उत्तराखंड के Nainital में मुस्लिम दरोगा आसिफ खान पर हमला किया गया और वकील होने की धमकी दी गई. यह घटना धर्म की सियासत और नफरत की बढ़ती तस्वीर को दर्शाती है, जहां पुलिसकर्मी भी सुरक्षित नहीं हैं.

Advertisement
भोपाल के बाद अब नैनीताल में मुस्लिम दरोगा पर भीड़ का हमला; मूकदर्शक बने रहे साथी
Tauseef Alam|Updated: May 03, 2025, 09:44 PM IST
Share

Nainital News: देश में मजहब की सियासत अब इंसानियत को निगलने पर आमादा है. कभी आम मुसलमानों को भीड़ के निशाने पर लिया जाता है, तो अब वर्दी पहनने वाले अफसर भी महफूज़ नहीं हैं.  ताज़ा मामला उतराखंड के नैनीताल से आया है, जहां भीड़ एक मुस्लिम दरोगा पर टूट पड़ी और हैरानी ये है कि बाकी पुलिस वाले मूक दर्शक बने तमाशा देखते रहे. इससे पहले भोपाल रेलवे स्टेशन पर एक मुस्लिम हेड कांस्टेबल को भी शराबियों ने सिर्फ नाम और पहचान देखकर पीट डाला था. ये तस्वीरें बता रही हैं कि नफरत अब कानून और वर्दी की इज्जत भी कुचलने लगी है.

दरअसल, 30 अप्रैल को उत्तराखंड के नैनीताल जिले के मल्लीताल थाना क्षेत्र में एक मुस्लिम शख्स द्वारा 12 साल की नाबालिग लड़की से रेप का मामला सामने आया था. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में काफी गुस्सा था. इसी बीच, मल्लीताल थाने में तैनात दरोगा आसिफ खान पर भी कुछ लोगों ने हमला कर दिया. भीड़ ने उनकी वर्दी खींची, गालियां दीं और मारपीट की कोशिश की. 

भीड़ ने दरोगा को पीटा
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि भीड़ में से किसी ने ड्यूटी पर तैनात इंस्पेक्टर को जान से मारने की धमकी दी. इतना ही नहीं, भीड़ में एक मौजूद शख्स ने खुद को वकील बताते हुए दरोगा को देख लेने की धमकी दी. भीड़ ने उनकी वर्दी खींची, गाली-गलौज की, लेकिन पास में मौजूद अन्य पुलिसकर्मी मूकदर्शक बने रहे और तमाशा देखते रहे. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि मल्लीताल थाने में तैनात इंस्पेक्टर आसिफ खान पर कुछ लोग हमला कर रहे हैं और आसिफ भीड़ से खुद को बचाकर भागने की कोशिश कर रहे हैं.

भोपाल स्टेशन पर मुस्लिम हेड कांस्टेबल के साथ मारपीट
भोपाल के हबीबगंज स्टेशन पर 26 और 27 अप्रैल की रात को 3 लड़के और एक लड़की स्कोर्पियो कार में बैठकर शराब पी रहे थे. जब ड्यूटी पर तैनात GRP पुलिसकर्मी दौलत खान ने उन्हें शराब पीने से मना किया, तो आरोपियों ने उन पर हमला कर दिया. आरोपियों ने पुलिसकर्मी का नाम देखकर धार्मिक टिप्पणी की और उन्हें बुरी तरह पीटा. इतना ही नहीं, उनकी वर्दी भी फाड़ दी गई.

Read More
{}{}