trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02493691
Home >>Salaam Crime News

Rajasthan Bus Accident: पुलिया से टकराकर उड़े बस के परखच्चे, तेज रफ्तार ने ले ली 10 लोगों की जान!

Rajasthan Bus Accident: राजस्थान के सीकर में जबरदस्त सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है. इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई है, वहीं 40 के करीब लोगों के घायल होने की भी खबर है. घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

Advertisement
Rajasthan Bus Accident: पुलिया से टकराकर उड़े बस के परखच्चे, तेज रफ्तार ने ले ली 10 लोगों की जान!
MD Altaf Ali|Updated: Oct 29, 2024, 04:09 PM IST
Share

Rajasthan Bus Accident: राजस्थान के सीकर के लक्ष्मणगढ़ इलाके में एक तेज रफ्तार बस पुलिया से टकरा गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस के परखच्चे उड़ गए. इस घटना में 10 लोगों के घायल होने की खबर है, वहीं 36 से ज्यादा लोग इस हादसे में घायल हो गए हैं. आनन-फानन में घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

10 लोगों की मौत: 
सड़क हादसे की खबर मिलते ही पुलिस फौरन घटनास्थल पर पहुंची और राहत कार्य में जुट गई. पुलिस ने सभी घायलों को लक्ष्मणगढ़ और सीकर के अस्पताल में पहुंचाया. पुलिस के मुताबिक बस सुजानगढ़ से वाया सालासर-लक्ष्मणगढ़-नवलगढ़ जा रही थी. घटना के चश्मदीदों ने बताया कि बस काफी तेज रफ्तार में थी, जिसकी वजह से ड्राइवर मोड़ पर बस को संभाल नहीं पाया और पुलिया से टक्कर हो गई. इस हादसे में ड्राइवर भी बुरी तरह से घायल हो गया है. 

तेज रफ्तार बस को संभाल नहीं पाया ड्राइवर: 
घटना के बारे में मीडिया से बात करते हुए जिला पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव ने बताया कि लक्ष्मणगढ़ में एक बस पुलिया से टकरा गई. हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य लोग घायल हैं. उन्होंने बताया कि घायलों को इलाज के लिए लक्ष्मणगढ़ और सीकर के अस्पतालों में ले जाया गया है. हादसा लक्ष्मणगढ़ में पुलिया के नजदीक मंगलवार दोपहर दो बजे के करीब हुआ. सालासर की तरफ से लक्ष्मणगढ़ आ रही प्राइवेट बस पुलिया से जा टकराई 

 

Read More
{}{}