YouTuber Amjad Arrest: उत्तराखंड के रुड़की जिले में पुलिस ने सोशल मीडिया पर अश्लील सामग्री फैलाने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पठानपुरा इलाके के रहने वाले अमजद नाम के युवक को अश्लील और आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर डालने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
अमजद "9211 कॉमेडी रील्स" नाम से एक फेसबुक पेज और "अमजद 9211" नाम से एक यूट्यूब चैनल चलाता था. उस पर लगातार गाली-गलौज, अश्लीलता और असामाजिक बातों वाले वीडियो बनाने और पोस्ट करने का आरोप है. वीडियो की भाषा और विषय-वस्तु समाज में गलत संदेश फैला रही थी, जिससे कई लोग नाराज़ थे.
पुलिस को इस मामले की शिकायत मिली, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई. जांच के बाद पुलिस ने पाया कि शिकायत सही है और अमजद ने कई वीडियो में सार्वजनिक मर्यादा का उल्लंघन किया है. इसके बाद पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर अमजद को गिरफ्तार कर लिया. इस पूरी कार्रवाई की जानकारी एसपी ग्रामीण शेखर चंद्र सुयाल ने दी. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा, "सोशल मीडिया पर अश्लील, अपमानजनक या भड़काऊ सामग्री पोस्ट करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. हम ऐसे हर व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे."
पुलिस ने क्या कहा?
पुलिस का कहना है कि लोग सोशल मीडिया का दुरुपयोग करके दूसरों को प्रभावित करते हैं और यह समाज के लिए हानिकारक है. सोशल मीडिया आज के समय में एक बेहद प्रभावशाली माध्यम है, लेकिन कुछ लोग इसका दुरुपयोग कर रहे हैं. रुड़की पुलिस की इस कार्रवाई को लोगों ने एक सकारात्मक कदम बताया है. सोशल मीडिया पर कई लोगों ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह की सामग्री को रोकना ज़रूरी है, क्योंकि इसका युवा पीढ़ी पर बुरा प्रभाव पड़ता है.
पुलिस ने जारी की चेतावनी
पुलिस ने यह भी चेतावनी दी है कि सोशल मीडिया पर नज़र रखी जा रही है. अगर कोई भी व्यक्ति अश्लील, भड़काऊ या असामाजिक सामग्री पोस्ट करता है, तो उसके खिलाफ भी इसी तरह की सख्त कार्रवाई की जाएगी. इस घटना के बाद सोशल मीडिया यूजर्स को सतर्क रहने की ज़रूरत है. पुलिस का संदेश साफ़ है. ऑनलाइन भी कानून का पालन ज़रूरी है, वरना जेल जाना पड़ेगा.