trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02512519
Home >>Salaam Crime News

Salman Khan Threat: मश्हूर कराना चाहता था अपना गाना, लॉरेंस के नाम पर सॉन्ग राइटर की सलमान को धमकी

Salman Khan Threat: सलमान खान को धमकी देने वाला शख्स एक सॉन्ग राइटर निकला. आरोपी ने लॉरेंस के नाम लेकर सलमान खान को धमकी दी थी. ताकि, उसके गाने फेमस हो सकें. पढ़ें पूरी खबर

Advertisement
Salman Khan Threat: मश्हूर कराना चाहता था अपना गाना, लॉरेंस के नाम पर सॉन्ग राइटर की सलमान को धमकी
Sami Siddiqui |Updated: Nov 13, 2024, 12:24 PM IST
Share

Salman Khan Threat: मुंबई पुलिस ने मंगलवार को एक गीतकार को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि यह शख्स बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को कथित तौर पर धमकी भरे मैसेज भेज रहा था और गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर उनसे पांच करोड़ रुपये मांग रहा था.

सोहेल पाशा रायचुर से गिरफ्तार

पुलिस ने दावा किया कि कर्नाटक के रायचूर से गिरफ्तार सोहेल पाशा अपने लिखे एक गीत को मशहूर बनाना चाहता था और इसके लिए उसने यह हथकंडा अपनाया. मुंबई यातायात पुलिस की व्हाट्सएप हेल्पलाइन पर 7 नवंबर को कई मैसेज मिले, जिनमें कहा गया कि संदेश भेजने वाला बिश्नोई गिरोह का सदस्य है और अगर सलमान खान ने 5 करोड़ रुपये नहीं दिए तो उनकी हत्या कर दी जाएगी.

इसके साथ ही मैसेज भेजने वाले शख्स ने कहा कि वह 'मैं सिकंदर हूं' नाम का गाना लिखने वाले को मार देगा. मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने उस मोबाइल नंबर का पता लगाया, जिससे रायचूर में मैसेज आए थे.

कर्नाटक भेजी गई पुलिस टीम

अधिकारी ने बताया कि इसके बाद एक टीम कर्नाटक भेजा गया और नंबर के मालिक व्यंकटेश नारायण से पूछताछ की गई. लेकिन, पुलिस ने देखा कि उसके पास कोई इंटरनेट नहीं था जिससे वह मैसेज भेज सकता. पुलिस को पता चला कि उसके फोन पर व्हाट्सएप इंस्टॉलेशन का OTP आया था. नारायण ने पुलिस को बताया कि 3 नवंबर को एक अजनबी व्यक्ति उसके पास बाजार में आया और उसने पूछा कि क्या वह नारायण का फोन ले सकता है ताकि वह कॉल कर सके.

ऐसे भेजा आरोपी ने मैसेज

जांच में पता लगा कि इस शख्स ने नारायण के फोन नंबर से अपने फोन में व्हाट्सएप एक्टिवेट किया. इसके बाद अपराध शाखा की टीम ने रायचूर के निकट मनवी गांव में पाशा पर नजर रखी. अधिकारी ने बताया कि वह धमकी में उल्लिखित "मैं सिकंदर हूं" गीत का लेखक निकला. उन्होंने कहा कि वह इस गीत को प्रसिद्ध बनाना चाहता था और इसलिए उसने एक प्रसिद्ध व्यक्ति को धमकी भरे संदेश में इसे शामिल करने की चाल चली. पाशा को मुंबई लाया गया है और उसे वर्ली पुलिस के हवाले कर दिया गया है

Read More
{}{}