trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02760987
Home >>Salaam Crime News

इंस्पेक्टर इकबाल की नाबालिग बेटी ने लिया बदमाशों से पंगा; नानी को बचाकर खुद खा गई गोली!

Samastipur News: सर्किल इंस्पेक्टर इकबाल खान की बेटी अपनी दादी के साथ घर पर थी. इसी दौरान बदमाशों ने घर के पास ही इनायत के मामा और दादी को घेर लिया और फायरिंग शुरू कर दी. 

Advertisement
इंस्पेक्टर इकबाल की नाबालिग बेटी ने लिया बदमाशों से पंगा; नानी को बचाकर खुद खा गई गोली!
Zee Salaam Web Desk|Updated: May 16, 2025, 07:06 PM IST
Share

Samastipur News: बिहार में हर दिन कहीं न कहीं आपराधिक घटनाएं हो रही हैं. यहां अपराधी बेखौफ होकर अपराध के घटना को अंजाम दे रहे हैं और प्रशासन पर अफसरशाही हावी है. ऐसे में इसका खामियाजा अब जनता को भुगतना पड़ रहा है. इस बीच समस्तीपुर जिले से एक ऐसी घटना सामने आई है, जो सबको झकझोर कर रख दिया है. 

समस्तीपुर जिले के मथुरापुर थाना क्षेत्र के नगर बस्ती में जुमे की नमाज अदा कर घर लौटते समय एक परिवार पर अपराधियों ने फायरिंग कर दी, जिसमें 14 साल की छात्रा को गोली लग गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. घायल छात्रा का इलाज अस्पताल में चल रहा है. जख्मी छात्रा की पहचान इनायत खान के रूप में हुई है. वह कटिहार में पदस्थापित सर्किल इंस्पेक्टर इकबाल खान की बेटी है.

नानी को बचाने में लगी गोली
दरअसल, सर्किल इंस्पेक्टर इकबाल खान की बेटी अपनी दादी के साथ घर पर थी. इसी दौरान बदमाशों ने घर के पास ही इनायत के मामा और दादी को घेर लिया और फायरिंग शुरू कर दी. दादी को बचाने की कोशिश में इनायत खान के पैर में गोली लग गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. लड़की को फौरन एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. 

कैसे इनायत खान को लगी गोली
घायल इनायत के मामा हामिद खान ने बताया कि घर के बगल में मस्जिद है जहां हम नमाज पढ़ने गए थे. वहां से निकलने के बाद गांव के ही कुछ बदमाशों ने मस्जिद के पास हमें रोक लिया. जब हम वहां गए तो चारों बदमाशों ने कमर में बंदूक तान रखी थी. उन्होंने हम पर फायरिंग भी की. उस वक्त घर से लाइसेंसी बंदूक भी निकली थी. बदमाशों ने लाइसेंसी बंदूक छीनकर फायरिंग की, जिससे मेरी भांजी इनायत को अपनी नानी को बचाने के दौरान गोली लग गई. घटना के पीछे का कारण जमीन का विवाद बताया जा रहा है जो काफी समय से चल रहा था.

मामले की जांच कर रही है पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही मथुरापुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है. इस संबंध में मथुरापुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि नगर कॉलोनी में गोली चली है. तत्काल पुलिस टीम को भेजा गया. जांच की जा रही है, जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Read More
{}{}