Siddharthnagar Viral Video: उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जिसने राज्य की कानून-व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं. नौगढ़ तहसील के सेमरा गांव निवासी फैजल खान को कथित तौर पर जाति और धर्म के आधार पर निशाना बनाते हुए बुरी तरह पीटा गया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिससे लोगों में गुस्सा है.
घटना के मुताबिक, फैजल को चंदन पांडे नाम का एक व्यक्ति और उसके कुछ साथी बहला-फुसलाकर गांव के पास एक बगीचे में ले गए, जहां उसकी बेरहमी से पिटाई की गई. बताया जा रहा है कि हमलावरों ने फैजल की धार्मिक पहचान को लेकर अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया और उसे जान से मारने की धमकी भी दी.
वीडियो तेजी से वायरल
वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि फैजल को बुरी तरह पीटा जा रहा है, वह रहम की भीख मांग रहा है, लेकिन हमलावर नहीं रुकते. इस वीडियो के सामने आने के बाद स्थानीय लोगों और सामाजिक संगठनों ने प्रशासन के खिलाफ गुस्सा जताया है. लोगों का कहना है कि अगर किसी दलित, मुस्लिम या अल्पसंख्यक समुदाय के व्यक्ति के साथ अन्याय होता है, तो पुलिस अक्सर उसे नज़रअंदाज़ कर देती है.
सदमे में है फैजल का परिवार
फैजल का परिवार सदमे में है. उनका कहना है कि यह हमला न सिर्फ उनके बेटे, बल्कि पूरे मुस्लिम समुदाय की असुरक्षा को दर्शाता है. परिवार के लोगों ने कहा कि फैजल को सिर्फ़ इसलिए निशाना बनाया गया क्योंकि वह एक मुसलमान है और कुछ लोगों को उसकी धार्मिक पहचान से समस्या थी.
आरोपियों के गिरफ्तारी की हो रही है मांग
मानवाधिकार संगठनों और मुस्लिम समुदाय के नेताओं ने इस घटना की कड़ी निंदा की है और सरकार से मांग की है कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए और उन्हें कड़ी से कड़ी सज़ा दी जाए, ताकि ऐसी घटनाओं पर अंकुश लग सके.