trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02493963
Home >>Salaam Crime News

AIR INDIA के 32 विमानों को बम से उड़ाने की धमकी, मुम्बई पुलिस आईं एक्शन में!

AIR INDIA Bomb Threat: AIR INDIA के 32 विमानों को बम से उड़ाने की धमकी की खबर सामने आ रही है. इससे पहले भी 400 से ज्यादा विमानों को बम से उड़ाने की धमकी दी जा चुकी है. 

Advertisement
AIR INDIA के 32 विमानों को बम से उड़ाने की धमकी, मुम्बई पुलिस आईं एक्शन में!
MD Altaf Ali|Updated: Oct 29, 2024, 09:41 PM IST
Share

Air India Bomb Threat: AIR INDIA के 32 विमानों को बम से उड़ाने की धमकी की खबर सामने आ रही है. इससे पहले भी 400 से ज्यादा विमानों को बम से उड़ाने की धमकी दी जा चुकी है. इधर पुलिस ने धमकी देने के मामले में एक शख्स को गिरफ्तार भी किया है. पुलिस ने शख्स की पहचान महाराष्ट्र के गोंदिया का जगदीश उइके के रूप में की है. जगदीश उइके के बारे में पुलिस ने बताया कि वह आतंकवाद पर किताब भी लिख चुका है. 

धमकी देने के मामले में DCP श्वेता खेडकर ने बताया कि "धमकी किसी फेक ईमेल के माध्यम से आया था, जिसे हमारी पुलिस ने ट्रेस कर लिया है, लेकिन आरोपी फिलहाल फरार हैं.  DCP ने बताया कि जगदीश उइके को पुलिस ने 2021 में एक केस में अरेस्ट किया था. इससे पहले भी पुलिस के मुताबिक 400 से ज्यादा फ्लाइट्स को धमकी दी जा चुकी है. 

फ्लाइट्स को बम से उड़ाने की धमकी देने के आरोप में दिल्ली पुलिस ने 26 अक्टूबर को शुभम उपाध्याय नाम के शख्स को पकड़ा था. शुभम उपाध्याय ने  25 अक्टूबर को IGI एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स को उड़ाने की धमकी भरे पोस्ट किए थे. 

वहीं इससे पहले छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव के एक नाबालिग को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया था. उसने अपने दोस्त को फंसाने के लिए उसके नाम से फेक अकाउंट बनाकर फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी दी थी.  

नागपुर पुलिस के मुताबिक जगदीश उइके ने पीएमओ, रेल मंत्रालय, महाराष्ट्र के सीएम, महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम, पुलिस महानिदेशक (DGP)  और रेलवे सुरक्षा बल (RPF) सहित कई कर्मचारियों को खत भेजा था. जिसके बाद पुलिस ने सभी नेताओं के घर की सुरक्षा बढ़ा दी थी. 

 

Read More
{}{}