Varanasi News: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में छांगुर बाबा के बाद अब एक और बाबा पर धर्मांतरण और शोषण का इल्जाम लगा है. पुलिस ने नईम बाबा को गिरफ्तार किया है. खास बात यह है कि आरोपी बाबा दिन में डॉक्टर और शाम को बाबा बनकर लोगों का इलाज और झाड़-फूंक करता था. यह घटना सिगरा थाना क्षेत्र का है.
पीड़िता जयप्रकाश नगर कॉलोनी की रहने वाली है. उसने पुलिस को बताया कि उसका परिवार पिछले 10 सालों से बाबा नईम के संपर्क में था, जो झाड़-फूंक और इलाज के बहाने उनके घर आता था. धीरे-धीरे बाबा ने उनके बेटे और बेटी को अपने प्रभाव में ले लिया और उन पर धर्म परिवर्तन कर शादी करने का दबाव बनाने लगा.
बाबा बेहोश करके करता था यौन शोषण- पीड़िता
पीड़िता का इल्जाम है कि इलाज के नाम पर बाबा उसे नशीली दवाएं देता था, जिससे वह बेहोश हो जाती थी. ऐसी हालत में बाबा उसका शारीरिक शोषण करता था. जब उसने और उसके परिवार ने इसका विरोध किया, तो बाबा ने उसके साथ मारपीट भी की. खुद को तांत्रिक और चमत्कारी बताने वाला बाबा कादरी लगातार उनके घर आता-जाता था.
पीड़ित परिवार का संगीन इल्जाम
पीड़िता का परिवार पहले चंदौली ज़िले के दुलहीपुर गांव में रहता था, लेकिन जब गांव वालों ने बाबा के आने-जाने का विरोध किया, तो वे वाराणसी के जयप्रकाशनगर में आकर रहने लगे. पीड़िता का कहना है कि अब बाबा उसकी बेटी पर जबरन धर्म परिवर्तन कर शादी करने का दबाव बना रहा था, जिससे तंग आकर उसने सिगरा थाने में शिकायत दर्ज कराई. शिकायत पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बाबा नईम को गिरफ्तार कर लिया है.
बाबा के खिलाफ मुकदमा दर्ज
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धर्म परिवर्तन, शारीरिक शोषण और मारपीट जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही, पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया गया है और पुलिस आगे की जांच में जुटी है. इस मामले से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है और लोग बाबा के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.