trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02036350
Home >>Zee Salaam एंटरटेनमेंट

Bigg Boss 17 Weekend ka vaar: रिंकू के बाद एक और कंटेस्टेंट का बिग बॉस हाउस से पत्ता साफ, हुआ डबल एविक्शन

Bigg Boss 17 Eviction This Week: बिग बॉस 17 का 2023 का आखिरी एविक्शन हो गया है, जिसमें ये कंटेस्टेट शो से बाहर हो गया है. 

Advertisement
Bigg Boss 17 Weekend ka vaar: रिंकू के बाद एक और कंटेस्टेंट का बिग बॉस हाउस से पत्ता साफ, हुआ डबल एविक्शन
Zee News Desk|Updated: Dec 30, 2023, 06:31 PM IST
Share

Bigg Boss 17 Weekend ka vaar: बिग बॉस 17 का इस बार का विकेंड वार काफी हैरान करने वाला है बिग बॉस 17 अपने फिनाले से कुछ ही दिन दूर है. इसी बीच, साल 2023 का आखिरी एविक्शन हो गया है. जिसे देखकर फैंस surprised रह गए. इस विकेंड में एक साथ दो कंटेस्टेंट का सफर खत्म हो गया बिग बॉग हाउस से इस हफ्ते शो में एविक्शन के लिए चार कंटेस्टेंट आयशा खान, रिंकू धवन, अभिषेक कुमार और पूरे सीजन के लिए नॉमिनेट नील भट्ट नॉमिनेशन में आए थे. बिग बॉस हाउस से रिंकू धवन घर से बेघर हो गई. वही दूसरे सदस्य  का नाम सुनकर फैंस को तगड़ा झटका लगा है.    

बिग बॉस 17 से इस कंटेस्टेंट का हुआ पत्ता साफ
बिग बॉस में वीकेंड के वार में इस बार दो घर के सदस्य बाहर हुए, रिंकू धवन के बाद जिस सदस्य का पत्ता साफ हुआ वो कोई और नहीं, बल्कि नील भट्ट है. नील के बिग बॉस घर से बाहर होने से फैंस को तगड़ा झटका लगा है. नील भट्ट के एविक्शन को लेकर बिग बॉस के फैनपेज पर इस बात की जानकारी दी गई.'बिग बॉस तक' ने व्टीट भी किया और बताया कि ''ब्रेकिंग,शॉकिंग डबल एविक्शन  रिंकू धवन और नील भट्ट 'बिग बॉस 17' से बाहर आ चुके हैं.' पिछले हफ्ते ईशा के मालवीय के फैसले के वजह से ऐश्वर्या शर्मा बिग बॉस हाउस से घर से बाहर हो गई थीं. 

वीकेंड का वार में नए साल का जश्न मनते हुए दिखने वाला है, जिसमें कई दिग्गज सेलेब्स नजर आएंगे. इनमें सुपरस्टार धर्मेंद्र का भी नाम शामिल है. वहीं, वीकेंड का वार है तो घरवालों की क्लास भी लगनी थी. तो ऐसे में आयशा खान की सलमान खान ने जमकर क्लास लगाई. जिसके बाद आयशा खान की हालत खराब हो गई. और वो बेहोश हो गई, मेडिकल इमरजेंसी की वजह आयशा को घर से बाहर लाना पड़ा. हालांकि, अब आयशा खान बिग बॉस हाउस में लौट आई हैं.

Read More
{}{}