trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02619379
Home >>Zee Salaam एंटरटेनमेंट

Pakistan News: पाकिस्तान में अश्लीलता बर्दाश्त नहीं; कलाकार और थिएटर दोनों पर लगेगा बैन

Anti Obscenity Drive in Pakistan: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत ने अश्लीलता में शामिल थिएटर के कलाकारों और नर्तकियों पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया है. साथ ही आदेश दिया है कि अगर कोई थिएटर मलिक ऐसा करते पाए गए तो उनका लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा. 

Advertisement
Pakistan News: पाकिस्तान में अश्लीलता बर्दाश्त नहीं; कलाकार और थिएटर दोनों पर लगेगा बैन
Dr. Hussain Tabish|Updated: Jan 27, 2025, 04:50 PM IST
Share

Anti Obscenity Drive in Pakistan:  पाकिस्तान कहने के लिए एक इस्लामी उसूलों पर चलने वाल मुल्क है, लेकिन वहां की फिल्मों और थिएटर आर्ट में जमकर अश्लीलता देखी जा सकती है. अब सरकार ने इसे प्रतिबंधित करने का फैसला किया है. पाकिस्तान की पंजाब की रियासती हुकूमत ने थिएटरों में 'अश्लीलता, अनैतिकता और अभद्रता' को बढ़ावा देने में शामिल अदाकारों और महिला नर्तकियों पर ज़िन्दगी भर पाबन्दी लगाने का ऐलान किया है. बैन के बाद वो कभी दुबारा परफॉर्म नहीं कर पायेंगे. सरकार ने कहा है कि अश्लीलता फैलाने वाले थिएटरों के लाइसेंस भी रद्द किए जाएंगे.  

परिवार के मुताबिक हो थिएटर के प्रोग्राम 
पंजाब के सूचना और संस्कृति मंत्री आजमा बुखारी ने सोमवार को कहा, "हमने पंजाब शूबे में थिएटर में फिल्मों के प्रदर्शन के दौरान अश्लीलता और अश्लीलता को बढ़ावा देने में शामिल अदाकारों और डांसर्स पर आजीवन बैन लगाने का फैसला किया है." उन्होंने कहा, "हमने सभी थिएटर मालिकों से यह हलफनामा लिया है कि वे अपने थिएटरों में अब अश्लील या अनैतिक प्रदर्शन की इज़ाज़त नहीं देंगे. अगर ऐसा होता है तो उनका लाइसेंस भी रद्द कर दिया जाएगा." उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मरियम नवाज की रहनुमाई में थिएटरों में अश्लीलता और अभद्रता की इज़ाज़त नहीं दी जाएगी. उन्होंने कहा, "पंजाब के थिएटरों को ऐसे नाटक बनाने चाहिए जो परिवार के अनुकूल हों और जिन्हें देखने के लिए लोग अपने परिवार के साथ आकर्षित हों."

गौरतलब है कि कुछ महीने पहले, पंजाब सरकार ने कमर्शियल थिएटर नाटकों को परिवार के अनुकूल बनाने के लिए "अश्लीलता विरोधी मुहिम" शुरू किया था. इसने कुछ महिला रक्कासों को "अश्लील और अश्लीलता को बढ़ावा देने" के लिए थिएटर में प्रदर्शन करने से अस्थायी तौर पर बैन लगा दिया था. पिछले साल कमर्शियल थिएटर में "अश्लीलता को ख़त्म करने" की कोशिशों के तहत, पंजाब सरकार ने 150 साल पुराने नाट्य प्रदर्शन कानून 1876 में संशोधन को मंजूरी दी थी.
 

Read More
{}{}