Bigg Boss OTT 3: 'बिग बॉस ओटीटी 3' की विनर सना मकबूल जो लगतार सुर्खियों में बनी हुई हैं. यह शो 2 अगस्त को खत्म हो गया था, लेकिन इसकी चर्चा आज भी चल रही है. सना मकबूल इन दिनों अपनी जीत को सेलेब्रेट करते हुए नजर आ रही हैं. शो की ट्राफी जीतने के बाद हर विनर अपने फ्यूचर के बारे में सोचता है कि हमें आगे क्या करना है, वही सना मकबूल ने घर से निकते ही एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि वह अब सीधे शादी करेंगी.
सना मकबूल का तेवर बदला
'बिग बॉस ओटीटी 3' की ट्रॉफी जीतने के बाद सना मकबूल का तेवर बदला हुआ नजर आ रहा है. सना अपने शादी के बात से पलट गई हैं. हाल ही में सना मकबूल ने सिद्धार्थ कनन के साथ कई मुद्दों पर बात की थी. उन्होंने रणवीर शौरी के मिजाज के बारे में बात की थी, सना का मानना है कि रणवीर किसी लड़की को आगे बढ़ते हुए नहीं देख सकते. उन्होंने कहा रणवीर में इगो की समस्या है. इसके अलावा सना ने अपनी शादा को लेकर भी सिद्धार्थ से बात की थी.
एक्ट्रेस ने कुछ ऐसा कहा जिससे सभी लोग हैरान हो गए
जब सना से श्रीकांत के बारे में पूछा गया कि उनके बारे में कुछ बताइए, इस बात पर सना ने तुरंत पूछा- कौन श्रीकांत? एक्ट्रेस के जवाब से उनके फैंस हैरान रह गए. आगे सना कहती हैं कि, "श्रीकांत मेरे बेस्ट फ्रेंड हैं और हमेंशा मेरे बेस्ट फ्रेंड ही रहेंगे. उन्होंने हमेशा मुझे सपोर्ट किया है. वो मेरी लाइफ में पिछले कुछ सालों से हैं. शादी तो हां, अब उम्र हो गई है, मुझे ऐसा लगता है कि एक उम्र पर शादी कर लेनी चाहिए. तो बस जल्द हो जाएगी."
श्रीकांत 'बिग बॉस ओटीटी 3' के फिनाले में शामिल हुए थे
सना अपनी बातों से सभी को घुमा रही हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सना ने घर से बाहर निकलते ही बयान दिया था कि वह अब शादी करेंगी. शादी के इस बयान के बाद सना और श्रीकांत को लेकर चर्चे शुरू हो गए थे. हालांकी श्रीकांत 'बिग बॉस ओटीटी 3' के फिनाले में भी शामिल हुए थे, और सना उनके साथ अपने घर गई थीं.
श्रीकांत एक्ट्रेस के लिए वेलकम पार्टी रखा था
इतना ही नहीं बिजनेसमैन श्रीकांत ने सना के लिए वेलकम पर्टी भी रखा था, इसके अलावा श्रीकांत ने सना मकबूल के साथ का फोटो भी अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया था. श्रीकांत से भी जब शादी को लेकर सवाल किया गया था, तो इस बात पर उन्होंने ने भी कहा था कि शादी जल्द ही होगी. इन सब के बवजूद सना का अपने ही बातों से पलटी खाना लोगों को समझ नहीं आ रहा है.