Sidhu Moose Wala Brother Picture: दो साल पहले 29 मई 2022 को पंजाबी सिंगर और रैपर सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग के गोल्डी बराड़ ने ली थी. जवान बेटे की मौत से सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता पूरी तरह से टूट गए थे. सिद्धू मूसेवाला अपने घर के इकलौता संतान थे. बेटे की मौत के बाद दोनों बुजुर्ग कपल ने हिम्मत नहीं हारी और सेरोगेसी (IVF) के जरिए एक बच्चे को जन्म दिया. बच्चे की पैदाइश के बाद सिद्धू मूसेवाला के मां-बाप उसकी परवरिश में लग गए.
मां-बाप के अकेलेपन का सहारा बना जूनियर सिद्धू मूसेवाला
सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह अपने बेटे को इंसाफ दिलाने के लिए आज भी लड़ाई लड़ रहे हैं, इसके साथ-साथ जूनियर सिद्धू मूसेवाला की भी अच्छे से देखभाल करते हैं. सिद्धू मूसेवाला की मां चरण कौर सिंह उस बच्चे में अपने मरे हुए बेटे सिद्धू मूसेवाला को ही देखती है.
पहली बार दिखा जूनियर सिद्धू मूसेवाला
करीब 10 महीने के बाद आज सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता अपने दूसरे बच्चे जूनियर सिद्धू मूसेवाला को पहली बार दुनिया के सामने लेकर आए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर बच्चे के साथ एक तस्वीर साझा की है. तस्वीर में बलकौर सिंह और चरणकौर सिंह के साथ एक छोटा पंजाबी बच्चा बैठा है. ये बच्चा वहीं जूनियर सिद्धू मूसेवाला है.
सिद्धू मूसेवाला की कार्बन कॉपी
जूनियर सिद्धू मूसेवाला की तस्वीर देख लोगों ने जमकर प्यार लुटाया है. बच्चा बिल्कुल सिद्धू मूसेवाला की तरह ही दिख रहा है, लोगों ने बच्चे को देखते ही उसे सिद्धू मूसेवाला की कार्बन कॉपी कहना शुरू कर दिया. बच्चा काफी ज्यादा क्यूट है. बच्चे के साथ सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता भी काफी खुश नजर आ रहे हैं.