trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02045601
Home >>Zee Salaam एंटरटेनमेंट

Bigg Boss 17: बिग बॉस के घर से इस एलिमिनेटेड कंटेस्टेंट की होगी वापसी, सलमान खान करायेंगे घर वापसी!

Bigg Boss 17: बिग बॉस 17 में काफी तमाशा देखने को मिल रहा है. अभिषके कुमार ने समर्थ को थप्पड़ मार दिया है. सोशल मीडिया पर मचा बवाल   

Advertisement
Bigg Boss 17: बिग बॉस के घर से इस एलिमिनेटेड कंटेस्टेंट की होगी वापसी, सलमान खान करायेंगे घर वापसी!
Zee Salaam Web Desk|Updated: Jan 05, 2024, 06:34 PM IST
Share

Bigg Boss 17: 'बिग बॉस 17' से एलिमिनेट हुए अभिषेक कुमार के शो से निकलने से हर कोई हैरान हैं. घर के अंदर रोज नए मुद्दे देखने को मिल रहे हैं. एक बार फिर बिग बॉस 17 में मिड वीक एविक्शन हुआ है. बता दें अभिषेक कुमार को घर से बेघर कर दिया गया है. अंकिता लोखंडे बतौर कैप्टन ये फैसला लिया. ईशा मालवीय और समर्थ जुरेल शो में अभिषेक को पोक कर रहे थे और अभिषेक कुमार का लगातार मजाक भी उड़ा रहे है.

समर्थ जुरेल ने अभिषेक  कुमार के मुंह में टिशू पेपर डाल देते है, जिससे अभिषेक कुमार को गुस्सा आ जाता है. और वह समर्थ जुरेल को तमाचा जड़ देते है. बता दे बिग बॉस के घर में शारीरिक हिंसा करना सख्त माना है. अभिषेक को अपनी गलती का एहसास हुआ.अभिषेक ने बिग बॉस से माफी मांगी और कुछ देर बाद अभिषेक समर्थ और ईशा को जाकर भी सॉरी बोलते हैं लेकिन उस वक्त बिग बॉस  का फैसला नहीं आता है और न ही बिग बॉस अभिषेक से बात करते हैं. अभिषेक के घर से बाहर के जाने के बाद लोगो के मिले- जुले रिऐक्शंस आ रहे है. कई लोग लिख रहे हैं, कि नियम के तहत उन्हें जाना चाहिए. लेकिन अभिषेक के फैंस एक बार फिर से बिग बॉस हाउस में देखना चाहते है. एक तरफ सितारे अभिषेक के सपोर्ट में बातें कर रहे हैं

अखिर क्यों नही सेट से बाहर आए अभिषेक
'बिग बॉस 17' का ये हफ्ता काफी चौंकाने वाला है बता दे अभिषेक कुमार  के इविक्शन की चर्चा ऑफिशियल नही कि गई है. और न ही उनकी वापसी की खबर आई है. सभी सलमान खान के घर में आने का इंतेजार कर रहे है. हालांकि, एक खबर ये भी सामने आ रही है कि खुद सलमान खान वीकेंड का वार में अभिषेक को वापस लेकर आएंगे, जैसे 'बिग बॉस 16' में अर्चना गौतम को एक मौका दिया गया था.

Read More
{}{}