trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02018692
Home >>Zee Salaam एंटरटेनमेंट

Bigg Boss 17: पत्नी अंकिता को विक्की जैन ने दिया खास बर्थ-डे सरप्राइज; देखें वीडियो

Vicky Jain's birthday surprise for Ankita: विक्की जैन ने अपनी पत्नी अंकिता लोखंडे के लिए बिग-बॉस के घर में शायरी पढ़ी है, विक्की जैन का शायरी पढ़ते हुए वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. विक्की की शायरी के जवाब में अभिषेक ने भी अंकिता के लिए एक शैर पढ़ा है.

Advertisement
Bigg Boss 17: पत्नी अंकिता को विक्की जैन ने दिया खास बर्थ-डे सरप्राइज; देखें वीडियो
Omar Khayyam Chaudhry|Updated: Dec 19, 2023, 05:08 PM IST
Share

बिग बॉस का घर एक बार फिर जश्न से जगमगा गया है. सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस में इस बार अंकिता लोखंडे का जन्मदिन मनाया गया है. जहा बिग-बॉस के घर के सभी सदस्यों ने उनको बर्थ-डे विश किया, वहीं उनके पति ने एक मनमोहक सरप्राइज से उनके दिन को और खास बना दिया. विक्की जैन ने अपनी पत्नी अंकिता लोखंडे के लिए शायरी पढ़ी, विक्की जैन का शायरी पढ़ते हुए वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में विक्की कहते हैं, "कोयले सी रातें मेरी, हीरे सी एंट्री तेरी...इन्हीं में डूब जाऊं, आंखें जो गहरी तेरी...मैं कभी कह नहीं पाया मगर, तुझसे ही मुकम्मल जिंदगी मेरी".  इस शायरी के लिए क्रेडिट विक्की ने आयशा और मुनव्वर को दिया है.

अभिषेक ने भी की अंकिता के लिए शायरी
शायरी के जवाब में अभिषेक ने अंकिता के लिए एक शैर कहा, "आज तेरे इस दिन पर तेरा ही हाथ माँगना है, तेरे हर सुख दुख में अपना आप को बांटना है, अब जब हम बिग बॉस के घर में आ ही गए हैं तो तेरे दुश्मनों को एक-एक-कर के छाटना है."

हाल ही में मनाई थी 2nd एनिवर्सरी
हाल ही में विक्की जैन और अंकिता लोखंडे ने अपनी शादी की दूसरी एनिवर्सरी मनाई है. विक्की जैन और अंकिता लोखेंडे 14 दिसंबर 2021 को शादी बंधन में बंध गए थे.  बिग बॉस के घर के अंदर रहते हुए, उनके झगड़े, एक-दूसरे के लिए गहरे प्यार, करुणा और जिम्मेदारी ने फैंस और घर के सदस्यों के लिए कपल गोल्स सेट कर दिए हैं.

शो में अंकिता ने लगाई अभिषेक की क्लास
अभिषेक ने शो में मज़ाक मज़ाक में विक्की को 40 साल का बुड्ढा बोल दिया था. जिसके बाद दोनों में बहस हो गई. बहस इतनी बढ़ गई कि दोनों एक दूसरे की पर्सनल लाइफ पर कमेंट करने लगे जिसके बाद अंकिता अभिषेक के उपर चिल्लाने लगती हैं. विक्की और अभिषेक की लड़ाई इतनी बढ़ गई कि दोनों एक दूसरे को धक्का मुक्की करने लगे थे.

Read More
{}{}