trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02542267
Home >>Zee Salaam एंटरटेनमेंट

24 घंटे के अंदर विक्रांत मैसी पलट गए अपने बयान से, एक्टिंग छोड़ने की बात पर दी सफाई!

Vikrant Massey Retirement: 24 घंटे पहले एक्टर विक्रांत मैसी ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया था, जिसमें उनकी बातों को पढ़कर ऐसा लगा कि वह एक्टिंग से संन्यास लेना चाहते हैं, और वापस अपने परिवार के साथ वक्त बिताने के लिए गांव जाकर रहना चाहते हैं. इस बयान के सामने आने के बाद बॉलीवुड में काफी हलचल मच गई थी, लेकिन अब विक्रांत मैसी ने अपने बयान पर सफाई दी है. 

Advertisement
24 घंटे के अंदर विक्रांत मैसी पलट गए अपने बयान से, एक्टिंग छोड़ने की बात पर दी सफाई!
MD Altaf Ali|Updated: Dec 03, 2024, 05:59 PM IST
Share

Vikrant Massey Retirement News: मिर्जापुर वेबसीरीज में बबलू पंडित का रोल प्ले करके अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाने वाले एक्टर विक्रांत मैसी के सितारे इन दिनों बुलंदी पर है. इस साल रिलीज हुई उनकी फिल्म '12th Fail' बहुत बड़ी हिट साबित हुई, इस फिल्म के बाद उन्हें लगातार कई फिल्मों के ऑफर आए, जिनमें से 'सेक्टर 36', 'फिर आई हसीन दिलरुबा', और 'द साबरमती रिपोर्ट' शामिल हैं. 

2025 में आखिरी बार मिलेंगे विक्रांत
इन सब कामयाबी के बीच अचानक से विक्रांत मैसी के एक पोस्ट ने सभी को हैरान कर दिया था, जिसमें उनकी बातों से लग रहा था कि वह अब बॉलीवुड से रिटायर होना चाहते हैं. उस पोस्ट में विक्रांत मैसी ने लिखा था कि "पिछले कुछ साल और उसके बाद का समय काफी अच्छा रहा है. मैं आप सभी के इतने समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं. लेकिन, जैसे-जैसे मैं आगे बढ़ता जा रहा हूं, मुझे एहसास हो रहा है कि अब समय आ चुका है कि मैं खुद को फिर से संभालूं और घर वापस जाऊं. एक पति, पिता और बेटे के तौर पर और एक एक्टर के तौर पर भी. तो, 2025 में हम एक आखिरी बार एक-दूसरे से मिलेंगे. जब तक सही समय ना आ जाए. " इस पोस्ट से तमाम लोगों ने ये अंदाजा लगाया कि विक्रांत अब एक्टिंग से संन्यास लेना चाहते हैं."

कुछ वक्त के लिए ब्रेक पर जाना चाहते हैं विक्रांत
इस पोस्ट के महज 24 घंटे के अंदर विक्रांत मैसी ने चुप्पी तोड़ते हुए कहा है कि "उनके पोस्ट को गलत तरीके से पेश किया गया है. उन्होंने आगे कहा कि "उन्हें सिर्फ एक्टिंग आती है, और उन्होंने अपनी पूरी जिंदगी एक्टिंग को ही दी है. लेकिन लगातार काम करने से उनकी मानसिक और शारीरिक ताकत पर असर पड़ रहा है. इसलिए वह कुछ दिनों के लिए ब्रेक लेना चाहते हैं." 

वापस आएंगे विक्रांत 
विक्रांत का मानना है कि वह लगातार काम करके काफी मोनोटोनस हो गए हैं. उन्होंने आखिरी में कहा कि "न वो एक्टिंग छोड़ रहे हैं और ना ही रिटायर हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि वो बस कुछ वक्त अपनी फैमिली और हेल्थ पर ध्यान देना चाहते हैं और फिर जैसे ही सही समय आएगा, वो वापस आ जाएंगे"

 

Read More
{}{}