trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02539840
Home >>Zee Salaam एंटरटेनमेंट

एक ही घर में हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई; कुछ ऐसा है 12वीं फेल एक्टर का परिवार और करियर

Vikrant Massey Retirement: सेक्टर 36, 12वीं फेल जैसी फिल्मों काम कर चुके विक्रांत मैसी ने एक्टिंग करियर से रिटायरमेंट ले ली है. इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करके उन्होंने अपनी रियायरमेंट का ऐलान किया. उसकी इस खबर में उनके फैंस सदमे में हैं.

Advertisement
एक ही घर में हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई; कुछ ऐसा है 12वीं फेल एक्टर का परिवार और करियर
Reetika Singh|Updated: Dec 02, 2024, 10:25 AM IST
Share
टेलिविजन इंडस्ट्री से बॉलीवुड की सफलतापूर्व सफर तय करने वाले महज 37 साल के अभिनेता विक्रांत मैसी ने एक्टिंग करियर से रिटायरमेंट ले ली है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफोर्म इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर ये जानकारी दी. पोस्ट में उन्होंने लिखा कि वे "2025 में आखिरी बार मिलेंगे". उनके इस ऐलान से बॉलीवुड और उनके फैंस सदमे में हैं. उन्होंने 'सेक्टर 36', '12वीं फेल', 'छपाक' जैसी फिल्मों में शानदार परफॉर्मेंस दी है. 
 

विक्रांत मैसी का परिवार

विक्रांत का जन्म 3 अप्रैल 1987 को नागपुर महाराष्ट्र में हुआ था. एक इंटरव्यू में अपने परिवार की बात करते हुए उन्होंने बताया था कि उनके पिता क्रिश्चियन, मां सिख, भाई मुस्लिम और उनकी पत्नी हिंदू है. 17 साल की उम्र में उनके भाई ने इस्माल धर्म अपना लिया था. विक्रांत ने बताया कि उन्हें परिवार पर गर्व है. आपको बता दें कि विक्रांत मैसी और पत्नी शीतल ठाकुर हाल ही में पेरेंट्स बने है. उन्होंने बेटे को जन्म दिया है.
 

विक्रांत मैसी की करियर की शुरुआत

विक्रांत ने अपने करियर की शुरुआत 2007 में 'धूम मचाओ धूम' से की थी, इसके बाद वे 'धर्मवीर' (2008), 'बालिक वधू' (2009-2010) में नजर आए. छोटे परसे पर अपनी एक्टिंग की छाप छोड़ने के बाद उन्होंने 2013 में बॉलीवुड में एंट्री की. बिग स्क्रीन में पहली बार वे रणवीर सिंह और सोनाक्षी सिन्हा के साथ 'लुटेरा' फिल्म से नजर आए थे. फिल्म में उनकी शानदार एक्टिंग ने सबका दिल जीत लिया था. इसके बाद उन्होंने एक के बाद एक बेहतरीन फिल्में की और फैंस का दिल जीता.  
 

विक्रांत ने इस फिल्म से पाई सफलता

लेकिन 2024 में आई '12वीं फेल' ने उनके करियर की सबसे बड़ी फिल्म साबित हुई. इस फिल्म में उन्होंने आईपीएस मनोज कुमार का किरदार निभाया है. उन्होंने इस किरदार को इतनी सादगी और सच्चाई से पेश किया की इसके लोगों का दिल जीत लिया. इस फिल्म में विक्रांत के एक्टिंग की खूब तारीख हुई. इस फिल्म के लिए उन्होंने कई अवॉर्ड्स भी जीतें. 
 

रिटायरमेंट पोस्ट में विक्रांत ने क्या कहा

लेकिन अब उन्होंने अपनी एक्टिंग करियल को अलविदा कह दिया है. 2 दिसंबर को सुबह लगभग 3 बजे उन्हेंने सोशल मीडिया प्लेटफोर्म इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर अपने रिटायरमेंट का ऐलान किया. उन्होंने पोस्ट में लिखा, "पिछले कुछ साल और उससे पहले के साल काफी बेहतरीन रहे. मैं सभी का सपोर्ट के लिए शुक्रिया अदा करता हूं. लेकिन जैसे-जैसे मैं आगे बढ़ा, मुझे एहसास हुआ कि यह समय फिर से संभलने और घर वापस जाने का है. एक पति, पिता और बेटे के रूप में और एक अभिनेता के रूप में भी. तो आने वाले 2025 में, हम  आखिरी बार फिर से मिलेंगे. फिर से शुक्रिया".
Read More
{}{}