trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02127335
Home >>Zee Salaam हेल्थ

Dark Circles: काले घेरों से हैं परेशान? इन चीजों का रखें खास ख्याल

Dark Circles: डार्क सर्कल की समस्या से अगर आप परेशान हैं तो आझ हम आपको ऐसे तरीके बताने वाले हैं, जिससे आप इस समस्या से निजात पा सकेंगे. तो चलिए जानते हैं पूरी डिटेल

Advertisement
Dark Circles: काले घेरों से हैं परेशान? इन चीजों का रखें खास ख्याल
Sami Siddiqui |Updated: Feb 25, 2024, 11:58 AM IST
Share

Dark Circles: आंखों के नीचे काले घेरों की समस्या काफी लोगों में देखने को मिलती है. कुछ लोग इसका इलाज कर पाते हैं वहीं कुछ लोग नहीं कर पाते हैं. यह आमतौर पर उम्र के साथ होता है, लेकिन कई बार इसके पीछे कई अन्य कारण भी हो सकते हैं, जैसे कि अधिक धूप, अधिक तनाव, खराब खानपान या अन्य स्वास्थ्य समस्याएं आदि. इस लेख में, हम इस समस्या के कारणों को समझेंगे और उन्हें ठीक करने के लिए कुछ प्रभावी उपायों को विस्तार से चर्चा करेंगे. तो आइये जानते है.

क्यों होते हैं आंखों के नीचे काले घेरे

1. उम्र: आंखों के चारों ओर काले घेरे उम्र के साथ वृद्धि कर सकते हैं. जब हमारी त्वचा में एलास्टिन और कोलाजन की उत्पत्ति में कमी होती है, तो यह काले घेरे होने लगते हैं.
2. सूरज की रोशनी: अधिक समय धूप में रहना और धूप की हानिकारक टाइम ड्यूरेशन के दौरान खुली जगह पर रहने से आंखों के नीचे काले घेरें हो सकते हैं.
3. अल्कोहल और धूम्रपान: जो लोग ज्यादा अल्कोहल और धूम्रपान करते हैं उन्हें काले घेरे होने की संभावना बढ़ जाती है.
4. स्ट्रेस: स्ट्रेस भी आंखों के नीचे काले घेरे के उत्पन्न होने का कारण बन सकता है.
5. खराब खानपान: खराब खानपान और तेल युक्त खाद्य आंखों के नीचे काले घेरों का कारण बन सकते हैं.

कैसे करें डार्क सर्किल का इलाज

1. बैलेंस डाइट: संतुलित आहार खाना आंखों के नीचे काले घेरों को कम करने में मदद कर सकता है. खासकर, फल, सब्जियां, दालें, नट्स, और सुपरफ़ूड्स आदि.
2. हेल्दी लाइफस्टाइव: स्वस्थ जीवनशैली को अपनाना, जैसे कि प्रायामा, योग और ध्यान, आंखों के नीचे काले घेरों को दूर करने में मदद कर सकता है.
3. नियमित नींद: भरपूर मात्रा में नींद लेना और समय पर सोना आंखों के नीचे काले घेरों को कम करने में मदद कर सकता है.
4. स्किन की देखभाल: स्किन की सही देखभाल करना भी आंखों के नीचे काले घेरों को दूर कर सकता है. इसमें सनस्क्रीन और सही मॉइस्चराइज़र का इस्तेमाल करना शामिल है.
5. डॉक्टर की सलाह: यदि आपको काले घेरों की समस्या गंभीर है या घरेलू उपायों से नहीं दूर हो रहे हैं, तो डॉक्टर से सलाह लेना महत्वपूर्ण है.

Disclaimer: काले घेरों की समस्या के लिए डॉक्टर की सलाह जरूरी है. किसी बी नुस्खे को आजमाने से पहले हेल्थ एक्सपर्ट की राय जरूरी है.

Read More
{}{}