trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02517903
Home >>Israel Hamas War

डटा है लेबनानी संगठन हिजबुल्लाह; 11 लोगों की मौत के बदले में मारे इजरायल सैनिक

Israel Lebanon Conflict: इजरायल ने लेबनान में मौजूद हिजबुल्लाह पर ताजा हमला किया है. इन हमलों में 11 लोगों की मौत हो गई है. हिजबुल्लाह ने भी इजरायल पर हमला किया है. इस हमले में इजरायली सैनिक मारे गए हैं.

Advertisement
डटा है लेबनानी संगठन हिजबुल्लाह; 11 लोगों की मौत के बदले में मारे इजरायल सैनिक
Siraj Mahi|Updated: Nov 17, 2024, 09:35 AM IST
Share

Israel Lebanon Conflict: दक्षिण और पूर्वी लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 11 लोगों की मौत हो गई और 11 अन्य घायल हो गए. मीडिया रिपोर्ट से यह जानकारी मिली है. शनिवार को आधिकारिक राष्ट्रीय समाचार एजेंसी (NNA) के मुताबिक, पूर्वी बालबेक-हर्मेल गवर्नमेंट के ख्रीबेह गांव में एक घर पर इजरायली हमले में एक ही परिवार के छह लोग मारे गए और 11 अन्य घायल हो गए. इसके अलावा, नाबातिया नगरपालिका के गोदाम पर हुए हमले में पांच कर्मचारियों की मौत हो गई. 

इजरायल ने किए 90 हमले
सैन्य सूत्रों के मुताबिक, शनिवार को इजरायली युद्धक विमानों और ड्रोन ने दक्षिण और पूर्वी लेबनान के गांवों और कस्बों पर लगभग 90 हमले किए. इसके अलावा, 16 गांवों पर लगभग 75 गोले दागे गए. रिपोर्ट के मुताबिक, दक्षिणी लेबनान में इजरायली हमलों में तीन पैरामेडिक्स की मौत हो गई और 11 अन्य लोग घायल हो गए. 

हिजबुल्लाह ने किया हमला
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक हिजबुल्लाह ने शनिवार को एक बयान में बताया कि उन्होंने दक्षिणी लेबनान के चामा गांव में एक इजरायली टैंक को मिसाइल से निशाना बनाया, जिससे उसमें सवार सैनिक हताहत हुए. उन्होंने इजरायली सैनिकों और वाहनों के ठिकानों को भी मिसाइल और रॉकेट से निशाना बनाया. इनमें उत्तर इजरायल के शहरों जैसे अकरे, हैफा, सफेद और किर्यात शमोना शामिल हैं. 

यह भी पढ़ें: इजरायल लेबनान में कर रहा है नरसंहार, इमरजेंसी रेस्पॉन्स सेंटर पर किया हमला, 15 की मौत

23 सितंबर से अभियान तेज
23 सितंबर से इजरायल ने लेबनान पर हवाई हमले तेज कर दिए हैं. अक्टूबर की शुरुआत में इजरायल ने लेबनान सीमा पर जमीनी अभियान भी शुरू कर दिया है. लेबनान स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, 8 अक्टूबर 2023 से अब तक इजरायली हमलों में 3,452 लोग मारे गए और 14,664 लोग घायल हुए.

कैसे शुरू हुआ विवाद?
आपको बता दें कि इजरायल हमास के इलाके गाजा पर हमले कर रहा है. अक्टूबर 2023 से अब तक जारी हमलों में गाजा में और फिलिस्तीन में 43 हजार लोगों की मौत हो चुकी है. इस हमले में लाखों लोगे बेघर हुए हैं. लोगों के पास खाना और पानी जैरी जरूरी चीजें नहीं है. ऐसे में हिजबुल्लाह हमास का सपोर्ट करता है. उसका कहना है कि इजरायल जब तक गाजा में हमले बंद नहीं करता है तब तक तब तक वह इजरायल पर हमले करता रहेगा.

Read More
{}{}