trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02869875
Home >>Israel Hamas War

गए थे खाना लेने, लेकिन कफन में लौटे; गाजा में इजरायल का नरसंहार जारी, 138 की मौत

Gaza News: गाजा में पिछले 2 साल से जंग जारी है. इस युद्ध में अब तक 61 हजार से ज्यादा फिलिस्तीनी मारे गए हैं. इस बीच बड़ी खबर सामने आई है. हमास ने दावा किया है कि खाने के लिए लाइन लगे, लोगों पर IDF ने भीषम गोलीबारी की है.

Advertisement
गए थे खाना लेने, लेकिन कफन में लौटे; गाजा में इजरायल का नरसंहार जारी, 138 की मौत
Tauseef Alam|Updated: Aug 06, 2025, 06:11 PM IST
Share

Gaza News: गाजा में इजरायल लगातार नरसंहार कर रहा है. पिछले 24 घंटें में IDF ने 138 लोगों की जान ले चुकी है. जबकि हजारों की संख्या में लोग जख्मी हुए हैं. इसके साथ ही गाजा जंग की शुरुआत से अब तक मारे गए लोगों की कुल संख्या 61,158 तक पहुंच गई है, जो बेहद चिंताजनक आंकड़ा है. हमास द्वारा संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी है.

हमास के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में 771 घायल लोगों को इलाज के लिए गाजा के अस्पतालों में लाया गया है. कई लोग अभी भी मलबे में दबे हुए हैं, लेकिन एम्बुलेंस और राहत दल वहां नहीं पहुंच पा रहे हैं क्योंकि स्थिति बेहद खराब है और लगातार हमलों के कारण बचाव कार्य मुश्किल हो गया है.

राहत सामग्री के लिए संघर्ष में भी मौतें
गाजा में लोग न केवल बम और गोलीबारी के कारण, बल्कि भोजन और राहत सामग्री पाने की कोशिश में भी अपनी जान गंवा रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि राहत सामग्री पाने के दौरान अब तक 87 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 570 अन्य घायल हुए हैं. यह घटना उस समय हुई जब बड़ी संख्या में लोग खाने-पीने का सामान लेने के लिए इकट्ठा हुए थे. इस दौरान अफरा-तफरी मच गई और भगदड़ जैसी स्थिति में कई लोगों की जान चली गई. कुछ जगहों पर सुरक्षा बलों की गोलीबारी या भारी भीड़ के दबाव के कारण कई लोग गिर गए या घायल हो गए.

अस्पतालों पर भारी दबाव
गाजा के अस्पतालों में घायलों का इलाज करना अब और भी मुश्किल होता जा रहा है. मौतों और घायलों की लगातार बढ़ती संख्या के कारण अस्पतालों में बिस्तरों, दवाओं और चिकित्सा कर्मचारियों की भारी कमी हो गई है. बिजली, पानी और ईंधन जैसी बुनियादी सुविधाओं का भी भारी अभाव है. अधिकारियों का कहना है कि जिन लोगों को तत्काल इलाज की ज़रूरत है, उन्हें समय पर मदद नहीं मिल पा रही है, जिससे मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है.

नागरिक सुरक्षा और एम्बुलेंस सेवा भी प्रभावित
गाजा की नागरिक सुरक्षा टीम और एम्बुलेंस सेवा लगातार मलबे में फंसे लोगों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है, लेकिन इलाके में जारी हवाई हमलों, गोलाबारी और सड़कें बंद होने के कारण वे भी पूरी तरह से काम नहीं कर पा रही हैं. कई जगहों पर एम्बुलेंस को जाने नहीं दिया जा रहा है या सड़कें बंद हैं.

Read More
{}{}