trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02598861
Home >>Israel Hamas War

इजरायल लगातार कर रहा जंगबंदी का उल्लंघन; लेबनान में 3 लोगों को उतारा मौत के घाट

Lebanon News: इजरायल और हिजबुल्लाह के दरमियान जंगबंदी हो चुकी है लेकिन इजरायल लगातार हमले कर रहा है. दोनों देशों के बीच अमेरिका और फ्रांस की मदद से जंगबंदी हुई थी. हाल ही में इजरायल ने लेबनान पर हमला किया है. इसमें 3 लोगों की मौत हो गई है.

Advertisement
इजरायल लगातार कर रहा जंगबंदी का उल्लंघन; लेबनान में 3 लोगों को उतारा मौत के घाट
Zee Salaam Web Desk|Updated: Jan 13, 2025, 02:40 PM IST
Share

Lebanon News: दक्षिणी लेबनान में शेबा फार्म के पास एक ग्रुप को निशाना बनाकर किए गए इजरायली हवाई हमले में तीन लोगों की मौत हो गई. लेबनान के एक सैन्य सूत्र ने नाम न बताने की शर्त पर सिन्हुआ को बताया कि एक इजरायली ड्रोन ने शेबा शहर के दक्षिण में बस्तरा इलाके में हवा से जमीन पर मार करने वाली मिसाइल दागी, जिसके नतीजे में मौत हुई. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, IDF ने शनिवार को एक बयान में कहा कि उसकी वायु सेना ने इजरायल की तरफ से कब्जा किए गए शेबा फार्म इलाके के पास तीन संदिग्धों की पहचान कर उन पर हमला किया.

जंगबंदी के बावजूद हमले
लेबनान के नागरिक सुरक्षा महानिदेशालय ने रविवार को बताया कि उसने लेबनान के खियाम शहर में दो लाशों, नकौरा शहर में आठ लोगों की लाशों, बियादाह गांव में दो लाशें और तायर हरफा गांव से एक लाश बरामद की है. वहीं, इजरायली युद्धक विमानों ने रविवार रात पूर्वी लेबनान में बालबेक शहर के आसपास के इलाकों को निशाना बनाकर हवाई हमले किए. यह हिजबुल्लाह और इजरायल के बीच 27 नवंबर, 2024 को युद्ध विराम लागू होने के बाद पहला हमला था.

यह भी पढ़ें: Video: हिजबुल्लाह ने इजरायल में मचा दी तबाही, की मिसाइलों की बौछार; फेल हो गया आयरन डोम

इजरायल हिजबुल्लाह की लड़ाई खत्म करने की कोशिश
लेबनान की राष्ट्रीय समाचार एजेंसी (NNA) ने बताया कि बालबेक-हर्मेल जिले के जेंटा शहर में छापेमारी की गई. मगर इस बात की कोई जानकारी नहीं मिली कि इसमें किसी को कोई नुकसान पहुंचा है या नहीं. इस बीच NNA के मुताबिक दक्षिणी लेबनान में इजरायली युद्धक विमानों ने कई इलाकों को निशाना बनाकर छह हवाई हमले किए. अमेरिका और फ्रांस की मध्यस्थता से किए गए इस जंगबंदी का मकसद इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच लगभग 14 महीने से चल रही लड़ाई को खत्म करना था.

वापसी जाएगी एजरायली सेना
समझौते की शर्तों में 60 दिनों के भीतर लेबनानी इलाके से इजरायल की वापसी शामिल है, जिसमें लेबनानी सेना लेबनान-इजरायल सीमा पर सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालेगी. समझौते में इलाके में हथियारों या आतंकवादियों की किसी भी उपस्थिति पर भी प्रतिबंध लगाया गया है. जंगबंदी समझौते के बावजूद इजरायली सेना ने लेबनान में हमले जारी रखे हैं. वहीं इजरायल ने हिजबुल्लाह पर भी जंगबंदी उल्लंघन का इल्जाम लगाया है.

Read More
{}{}