Israel Attack on Lebanon: इजरायल लेबनान पर लगातार हमले कर रहा है. इस बीच दक्षिणी और पूर्वी लेबनान ने IDF ने भीषण बमबारी की है. जिसमें कम से कम 36 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 17 दूसरे जख्मी हो गए हैं. लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी है.
आधिकारिक राष्ट्रीय समाचार एजेंसी (एनएनए) ने 25 नवंबर को बताया कि पूर्वी लेबनान के बालबेक-हर्मेल प्रांत पर इजरायली हवाई हमलों में 11 लोग मारे गए, जिनमें नबी चिट गांव के एक आवासीय अपार्टमेंट में आठ और हर्मेल में तीन अन्य लोग शामिल हैं. इस बीच, दक्षिणी लेबनान पर इजरायली हवाई हमलों में 25 लोग मारे गए, जिनमें माराकेह गांव में नौ, ऐन बाल गांव में तीन, गाज़ीह शहर में दो, टायर जिले में 10 और योहमोर गांव में एक व्यक्ति शामिल है, एनएनए ने बताया कि हवाई हमलों में टायर में 17 लोग जख्मी भी हुए.
हिजबुल्लाह ने इजरायल पर किया हमला
वहीं हिजबुल्लाह ने इजरायल के कब्जे वाले शहर एक्रे के उत्तर में गोलानी ब्रिगेड कमांड के प्रशासनिक मुख्यालय पर हमला किया है. इसमें इजरायल को भारी नुकसान हुआ है. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि हिजबुल्लाह ने उत्तरी इजरायल में मोशाविम और मलकीह की दो बस्तियों में भी इजरायली सेना पर हमला किया है. यहां भी भारी नुकसान हुआ है. सिन्हुआ न्यूज एजेंसी ने बताया कि हिजबुल्लाह ने वापसी के दौरान अल-बयादा में एक घर में शरण लिए हुए इजरायली सेना को निशाना बनाया, जिससे इमारत नष्ट हो गई और बल के कई सदस्य हताहत हो गए.
लेबनानी सैनिकों पर इजरायल कर रहा है हमला
लेबनानी सेना ने कहा कि हाल ही में इज़रायली सेना लगातार उसके सैनिकों को निशाना बना रही है. रविवार को हुआ हमला दक्षिण-पश्चिमी लेबनान में कलालेह-टायर रोड पर अमेरिया अक्ष में लेबनानी सेना की चौकी को निशाना बनाकर किया गया इज़रायली हवाई हमला था, जिसमें एक सैनिक की मौत हो गई और 18 अन्य घायल हो गए. 23 सितंबर से इज़रायली सेना ने हिज़्बुल्लाह के साथ संघर्ष को बढ़ाने के लिए लेबनान पर अपने हवाई हमलों को तेज़ कर दिया है. इज़रायल ने अक्टूबर की शुरुआत में लेबनान में अपनी उत्तरी सीमा पर एक ज़मीनी अभियान शुरू किया था.