trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02514082
Home >>Israel Hamas War

गाजा के बाद लेबनान में इजरायल मचा रहा तबाही; नए हमले में 78 लोगों की मौत

Israel Attack on Lebanon: इजरायल ने लेबनान पर हवाई हमला किया है. इन हमलों में 78 लोगों की मौत हो गई है. हमले में 122 लोग जख्मी हो गए हैं. हम बता रहे हैं कि इज जंग के पीछे क्या वजह रही है.

Advertisement
गाजा के बाद लेबनान में इजरायल मचा रहा तबाही; नए हमले में 78 लोगों की मौत
Siraj Mahi|Updated: Nov 14, 2024, 12:35 PM IST
Share

Israel Attack on Lebanon: लेबनान के स्वास्थ्य मंत्री में बताया है कि इजरायली हवाई हमले में 78 लोगों की मौत हो गई है. उनका कहना है कि इजरायल ने 24 घंटे में लेबनान के कई इलाकों में हमला किया है. हमले में 122 लोग जख्मी हो गए हैं. लेबनान की नेशनल न्यूज एजेंसी ने बताया है कि लेबनान पर इजरायली हमले में कल तक 3365 लोगों की मौत हो गई जबकि 14,344 लोग जख्मी हो गए.

हिजबुल्लाह चीफ की मौत
आपको बता दें कि इजरायल हिजबुल्लाह पर और उसके ठिकानों पर लगातार हमले कर रहा है. हिजबुल्लाह भी अपने लोगों का बदला लेने के लिए इजरायल पर हमले कर रहा है. ऐसे में इजरायल ने हिजबुल्लाह के खिलाफ जंग का ऐलान कर दिया. इजरायल ने हिजबुल्लाह के मुख्यालय पर हमला किया. इन हमलों में हिजबुल्लाह के चीफ हसन नसरल्लाह की मौत हो गई है.

यह भी पढ़ें: Hezbollah Israel War: इजरायल ने लेबनान में रिफ्यूजी कैंप पर किया हमला, 14 की मौत

जारी है संघर्ष
इजरायल और हिजबुल्लाह के दरमियान अक्टूबर 2023 से हमले जारी हैं. दरअसल, इजरायल हमास वाले इलाके पर हमले कर रहा है. लेबनान में मौजूद हिजबुल्लाह संगठन हमास का सपोर्ट करता है. उसका कहना है कि इजरायल जब तक गाजा में हमले बंद नहीं करेगा तब तक उस पर हिजबुल्लाह हमले करता रहेगा. ऐसे में हिजबुल्लाह और इजरायल के दरमियान संघर्ष शुरु हो गया है.

क्या है पूरा मामला?
ख्याल रहे कि 7 अक्टूबर 2023 को हमास के लड़ाकों ने इजरायल पर हमला किया. इस हमले में इजरायल के 1200 लोगों की मौत हो गई और 250 लोगों को बंधक बना लिया गया. इसके जवाब में इजरायल ने गाजा पर पहले हवाई हमला किया. इसके बाद जमीनी अभियान किया. इन हमलों में गाजा पूरा तरह बर्बाद हो गया. इन हमलों में गाजा के 45 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. वहीं लाखों लोग जख्मी हो गए. लाखों की तादाद में लोग बेघर हो गए. लोगों के खाना, पानी और जरूरी चीजों की कमी हो गई.

Read More
{}{}