trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02610257
Home >>Israel Hamas War

Gaza: अब सुकून से रोटी खा सकेंगे फिलिस्तीनी, 900 ट्रक गाजा में हुए दाखिल

Gaza: गाजा में ट्रक मदद के लिए पहुंच रहे हैं. सोमवार को 900 ट्रक गाजा के लोगों की मदद के लिए पहुंचे. सीजफायर एग्रीमेंट के मुताबिक हर रोज गाजा के लोगों की मदद के लिए 600 ट्रक पहुंचने हैं.

Advertisement
Gaza: अब सुकून से रोटी खा सकेंगे फिलिस्तीनी, 900 ट्रक गाजा में हुए दाखिल
Sami Siddiqui |Updated: Jan 21, 2025, 07:58 AM IST
Share

Gaza: गाजा के लोगों ने अब राहत की सांस ली है. धीरे-धीरे अब फिलिस्तीनीयों के लिए खाना-पानी और दूसरी जरूरी चीजें पहुंच रही है. तकरीबन 900 ट्रक जरूरी सामान लेकर सोमवार गाजा पहुंचे. युनाइटेड नेशन्स ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि यह हर रोज के टारगेट से कहीं ज्यादा है.

गाजा के लोगों के लिए पहुंची मदद

संयुक्त राष्ट्र के मानवीय कार्यालय (ओसीएचए) ने कहा, "जिंदा बचे लोगों को मदद मुहैया कराने लिए तैयार की गई बढ़ोतरी के तहत गाजा पट्टी में मानवीय सहायता पहुंचना जारी है." इज़रायली अधिकारियों और सीजफायर समझौते के गारंटरों से बातचीत के जरिए से मिली जानकारी के मुताबिक, सोमवार 915 ट्रक गाजा में दाखिल हुए हैं. 

इतवार को सीजफायर

गाजा में सीजफायर इतवार को हुआ था. इस दौरान 630 ट्रक लोगों की मदद करने के लिए पहुंचे थे. इजरायल और हमास के बीच शुरुआती 42 दिन के सीजफायर का मकसद 15 महीने की जंग के बाद गाजा के लिए जरूरी सहायता में इजाफा करना है. सीजफायर एग्रीमेंट के तहत हर रोज गाजा में 600 ट्रक मदद पहुंचनी है.

इजराइल नहीं घुसने दे रहा था सामान

गाजा में जंग के दौरान, इजराइल कोई भी सामान एन्क्लेव में दाखिल नहीं होने दे रहा था. यहां तक की यूएन के कई कार्यकर्ता इस दौरान मारे गए थे. जिसको लेकर युनाइटेड नेशन्स ने निंदा भी की थी. जंग की शुरुआत में नेतन्याहू ने कहा था कि वह गाजा में लोगों को खाना और पानी से तरसा देंगे, और पूरी जंग उन्होंने ऐसा ही किया. भारी तादाद में लोग भुखमरी, प्यास और ठंड से मारे गए.

बता दें, इस जंग की शुरुआत 7 अक्टूबर को हमास के हमले के बाद हुई थी. इस दौरान इजराइल में 1200 लोगों की मौत हुई थी और कई 250 लोगों  को बंधक बना लिया गया था. इसके जवाब में इजराइल ने हमले किए थे और इस वक्त 90 फीसद गाजा तबाह हो चुका है. इस जंग में 46 हजार से ज्यादा फिलिस्तीनियों की जान गई है.

Read More
{}{}