trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02707286
Home >>Israel Hamas War

गाज़ा-पश्चिमी तट को बांटने की साजिश बर्दाश्त नहीं..., मिस्र की इजरायल को दो टूक

Gaza Strip: गाजा में हालात दिन-ब-दिन बिगड़ते जा रहे हैं. स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक, 18 मार्च से अब तक गाजा में इजरायली हमलों में कम से कम 1,309 लोग मारे जा चुके हैं और 3,184 घायल हुए हैं. इस बीच मिस्र ने बड़ा बयान दिया है.

Advertisement
गाज़ा-पश्चिमी तट को बांटने की साजिश बर्दाश्त नहीं..., मिस्र की इजरायल को दो टूक
Zee Salaam Web Desk|Updated: Apr 06, 2025, 08:00 AM IST
Share

Gaza Strip: गाजा पट्टी में इजरायल द्वारा लगातार किए जा रहे हमलों की वजह से बड़ी संख्या में मासूम फिलिस्तीनी नागरिकों की मौत हो रही है. इस बढ़ते संघर्ष को लेकर अब मिस्र ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. मिस्र के विदेश मंत्री बद्र अब्देलती ने इजरायल पर संगीन इल्जाम लगाते हुए कहा कि वह गाजा पट्टी को पश्चिमी तट से अलग कर फिलिस्तीनी एकता को कमजोर करने की कोशिश कर रहा है, जिसे मिस्र पूरी तरह खारिज करता है.

यह बयान काहिरा में उस समय आया जब मिस्र के विदेश मंत्री की मुलाकात फतह आंदोलन के एक प्रतिनिधिमंडल से हुई, जिसका नेतृत्व फतह केंद्रीय समिति के महासचिव जिब्रील राजौब कर रहे थे. इस बैठक में गाजा और पश्चिमी तट में इजरायल की बढ़ती सैन्य कार्रवाई पर चर्चा हुई, जिसे मिस्र ने “खतरनाक इजरायली वृद्धि” बताया.

इजरायली हमलों की निंदा
विदेश मंत्री अब्देलती ने साफ किया कि मिस्र न केवल गाजा पट्टी में मानवीय मदद बहाल करने के लिए प्रयासरत है, बल्कि वह पूरे फिलिस्तीनी क्षेत्र में शांति और एकता के लिए फिलिस्तीनी प्राधिकरण (पीए) का समर्थन करता रहेगा. उन्होंने गाजा और पश्चिमी तट में चल रहे इजरायली हमलों की निंदा करते हुए कहा कि यह अंतरराष्ट्रीय कानूनों और मानवीय अधिकारों का उल्लंघन है.

अब्देलती ने यह भी दोहराया कि मिस्र किसी भी हाल में फिलिस्तीनी नागरिकों को उनकी जमीन से विस्थापित नहीं होने देगा. उन्होंने गाजा के पुनर्निर्माण के लिए अरब और इस्लामी देशों की एक संयुक्त योजना का भी जिक्र किया.

मिस्र और कतर निभा रहे हैं मध्यस्थ की भूमिका
गौरतलब है कि मिस्र इस पूरे संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान के लिए कतर और अमेरिका के साथ मिलकर मध्यस्थ की भूमिका निभा रहा है. वहीं, फतह प्रतिनिधिमंडल ने भी अब्देलती को बताया कि वह फिलिस्तीनियों के बीच आपसी एकता लाने की कोशिशें कर रहा है, ताकि स्वतंत्र फिलिस्तीनी राष्ट्र की स्थापना की दिशा में कदम बढ़ाया जा सके.

Read More
{}{}