trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02764142
Home >>Israel Hamas War

'भूख से मर रहे हैं गाजा के लोग...' इजरायल के दोस्त ने US से की बड़ी डिमांड

Gaza News: गाजा में 60 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, 1 लाख से ज्यादा लोग जख्मी हुए हैं. गाजा पूरी तरह से खंडहर में तब्दील हो चुका है. इस बीच मिस्र ने अमेरिका से बड़ी डिमांड की है. 

Advertisement
'भूख से मर रहे हैं गाजा के लोग...' इजरायल के दोस्त ने US से की बड़ी डिमांड
Zee Salaam Web Desk|Updated: May 19, 2025, 11:43 AM IST
Share

Gaza News: इजरायल गाजा पर भीषण हवाई हमले कर रहा है, जिसके कारण गाजा खंडहर में तब्दील हो गया है. गाजा में लोग भुखमरी का सामना कर रहे हैं और बच्चे कुपोषण का शिकार हो रहे हैं. इस बीच इजरायल के दोस्त देश और मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल-फतह अल-सीसी ने एक अमेरिकी अधिकारी के साथ बैठक की और गाजा में सीजफायर की मांग की है. साथ ही राष्ट्रपति ने गाजा में भूख से पीड़ित लोगों को राहत देने के लिए गाजा में मानवीय सहायता भेजने का भी गुजारिश की है.

मिस्र के राष्ट्रपति कार्यालय की तरफ से जारी बयान में कहा गया है, "राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी ने काहिरा में अफ्रीका के लिए अमेरिका के वरिष्ठ सलाहकार और अरब, मध्य पूर्वी मामलों पर राष्ट्रपति के सलाहकार मासाद बौलोस के साथ बैठक में 'गाजा' पर सीजफायर का आग्रह और मानवीय सुविधाओं को सुगम बनाने की अपील की."

क्यों है ये अहम बैठक
बयान के मुताबिक, दोनों पक्षों ने मिडिल ईस्ट में हालिया घटनाक्रमों और क्षेत्रीय स्थिरता को बहाल करने के तरीकों पर चर्चा की. राष्ट्रपति सिसी ने 'गाजा' में सीजफायर के लिए मिस्र, अमेरिका और कतर की संयुक्त मध्यस्थता प्रयासों की सराहना की और समन्वय जारी रखने के लिए मिस्र की प्रतिबद्धता की तस्दीक की. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, बौलोस ने मिडिल ईस्ट में शांति बहाल करने के लिए मिस्र के साथ संयुक्त प्रयासों को जारी रखने के लिए अमेरिका की प्रतिबद्धता की पुष्टि की, जो सभी पक्षों के हितों की पूर्ति करता है. यह बैठक ऐसे समय में हुई है जब शनिवार को दोहा में इजरायल और हमास के बीच अप्रत्यक्ष वार्ता का एक नया दौर आयोजित किया गया. 

इजरायली पीएम ने क्या कहा?
18 मई को इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने कहा, "इजरायली वार्ता दल दोहा में सौदे के हर अवसर का लाभ उठाने के लिए काम कर रहा है, जिससे लड़ाई समाप्त होगी, गाजा में अभी भी बंधक बनाए गए 58 लोगों की रिहाई सुनिश्चित होगी, हमास आतंकवादियों को बाहर निकाला जाएगा, और गाजा को निरस्त्र किया जाएगा."

इराक में हुई थी अरब देशों की बैठक
इराक की राजधानी बगदाद में आयोजित 34वें अरब शिखर सम्मेलन में फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने इजरायली सैन्य अभियानों को रोकने और क्षेत्र में शांति स्थापित करने के लिए अरब की योजना को अपनाने का आग्रह किया था. महमूद अब्बास ने कहा था कि इजरायली कब्जे को समाप्त करके ही फिलिस्तीन में पूर्ण शांति स्थापित की जा सकती है. शिखर सम्मेलन में 22 अरब लीग सदस्य देश के नेता और राजनयिक शामिल थे. क्षेत्र में शांति के लिए अमेरिका से हस्तक्षेप का विशेष आग्रह किया गया.

Read More
{}{}