Israeli airstrikes Gaza Strip: गाजा पट्टी में मजलूम फिलिस्तीनी नागरिकों पर लगातार इजराइल हवाई हमले कर रहा है. रविवार (18 मई) को इजराइली हवाई हमले में गाजा पट्टी में पांच और फिलिस्तीनी पत्रकारों की मौत हो गई. इसकी जानकारी फिलिस्तीन के एक स्वास्थ्यकर्मी ने दी.
मीडिया में छपी खबरों के मुताबिक, मरने वालों में एक महिला रिपोर्टर भी शामिल थीं, जो अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ थीं. इसी दौरान गाजा के अलग-अलग इलाकों में मौजूद घरों में और बेघर फिलिस्तीनी नागरिकों के टेंट हुए इजराइली हमले महिला पत्रकार मारी गईं.
222 पत्रकारों की मौत
अधिकारियों ने मारे गए पत्रकारों की पहचान अब्दुल रहमान अल-अबादेला, खालिद अबू सैफ, अजीज अल-हज्जार, अहमद अल-ज़ायतानी और नूर कंदील के रूप में की है. गाजा के सरकारी मीडिया कार्यालय के जरिये जारी सूचना के मुताबिक, अक्टूबर 2023 से अब तक गाजा में इजराइली हमलों में 222 पत्रकारों की मौत हो चुकी है.
इससे पहले स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार सुबह को जानकारी दी कि पिछले 24 घंटों में इजराइली हवाई हमलों में कम से कम 153 फिलिस्तीनी नागरिकों की मौत हो चुकी है. इजराइली सेना 7 अक्टूबर 2023 से गाजा पर लगातार बर्बरता से हमले कर रही है. इस क्रूर हमले में अब तक 53 हजार 300 से ज्यादा फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं. मृतकों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे शामिल हैं.
ICC ने नेतन्याहू के खिलाफ जारी किया वारंट
फिलिस्तीनी पर इजराइली क्रूरता को देखते हुए अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय (ICC) ने बड़ा कदम उठाया था. ICC ने पिछले साल नवंबर में इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और पूर्व रक्षा मंत्री योआव गैलंट के खिलाफ गाजा में युद्ध अपराधों और मानवता के खिलाफ अपराधों को लेकर गिरफ्तारी वारंट जारी किए था. इसके अलावा इजराइल पर अंतरराष्ट्रीय न्यायालय (ICJ) में नरसंहार का मामला भी चल रहा है.