Gaza Al-Faraj Mosque Attacked: मंगलवार को इजरायली जंगी जहाज़ों ने गाजा के बीच में मौजूद नुसैरात शेल्टर कैंप में अल-फराज मस्जिद पर बमबारी की है. इस हमले में मस्जिद पूरी तरह तबाह हो गई और कई फिलिस्तीनी घायल हुए हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चश्मदीदों ने कहा है कि इस हमले में बड़ी तादाद में आम नागरिक घायल हुए हैं. घायलों को नुसैरात के अल-अवदा अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी हालत के बारे में कोई और जानकारी नहीं दी गई.
बता दें, 7 अक्टूबर पर हमास के इजराइल पर हमले के बाद से ही इजरायल लगातार इबादतगाहों, खासकर मस्जिदों और गिरजाघरों को निशाना बना रहा है. गाजा के धार्मिक मामलों की मंत्रालय ने फरवरी में बताया कि इजरायली सेना ने 1,244 में से 1,109 मस्जिदों को पूरी तरह या आंशिक रूप से तबाह कर दिया है.
इजरायली सेना ने 19 जनवरी को हमास के साथ हुए सीजफायर और कैदियों की अदला-बदली का समझौता किया था. लेकिन, यह समझौता कुछ ही वक्त चल पाया, जिसे तोड़ते इजराइल ने 18 मार्च से गाजा पर फिर से हमला शुरू कर दिए थे. रमजान के दौरान इजराइल ने फिलिस्तीनियों को पहुंचने वाली मदद पर पूरी तरह से रोक लगा दी थी और भीषण हमले किए थे. इजराइल चाहता था कि सीजफायर के पहले फेज को आगे बढ़ाया जाए. वहीं, हमास का कहना था कि नियम के अनुसार दूसरा फेज लागू होना चाहिए.
अक्टूबर 2023 से शुरू हुए इस भीषण इजरायली हमले में अब तक 52,300 से ज्यादा फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं, जिनमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चे हैं. इजराइल और हमास के बीच सीजफायर और बंधकों की अदला-बदली को लेकर बातचीत जारी है. इजराइल चाहता है कि हमास सभी बंधकों को रिहा करे और अपने हथियार डाल दे. हालांकि, हमास ने हथियार डालने की बात को सिरे से नकार दिया है.