trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02601450
Home >>Israel Hamas War

Gaza Ceasefire Deal: 42 दिन और 34 लोग रिहा, जानें कैसे फेज वाइज होगा गाजा में सीजफायर

Gaza Ceasefire Deal: गाजा में सीजफायर की बातचीत आखिरी दौर में है. हमास की रजामंदी के बाद इजराइल को इस पर हामी भरनी है. पट्टी में सीजफायर कई फेज में मुकम्मल होना है.

Advertisement
Gaza Ceasefire Deal: 42 दिन और 34 लोग रिहा, जानें कैसे फेज वाइज होगा गाजा में सीजफायर
Sami Siddiqui |Updated: Jan 14, 2025, 09:01 PM IST
Share

Gaza Ceasefire Deal: कतर ने मंगलवार को इस बात की पुष्टि की है कि दोहा में चल रही सीजफायर डील आखिरी फेज में पहुंच गई है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता माजिद अल अंसारी ने कहा, "हालांकि, जब तक कोई ऑफिशियल ऐलान नहीं होता, हमें अपनी उत्सुकता को कम रखना चाहिए. फिर भी, हम उम्मीद रख सकते हैं."

सीजफायर डील में क्या है?

इजरायल के सरकारी स्वामित्व वाले कान टीवी ने बताया कि चर्चा के तहत मसौदा समझौते में तीन-फेज के प्लान की रूपरेखा दी गई है. पहले फेज में 42 दिन का सीजफायर शामिल है, जिसके दौरान 33 बंधकों को रिहा किया जाएगा. इसके साथ ही इजराइली सेना घनी आबादी वाले इलाके से हट जाएगी, जिससे विस्थापित गाजावासी उत्तरी गाजा में अपने घरों में वापस लौट सकेंगे.

आगे क्या होगा?

इस समझौते पर सहमती बनने पर इजरायली सेना मिस्र की सीमा पर फिलाडेल्फिया कॉरिडोर और गाजा के उत्तर और दक्षिण को अलग करने वाले नेत्जारिम कॉरिडोर को खाली कर देगी. रिपोर्ट में कहा गया है कि युद्ध विराम के 16वें दिन तक, अगले फेज पर बातचीत शुरू हो जाएगी, जिसमें गाजा को तत्काल जरूरी मदद पहुंचाना और इजरायल की जेलों में बंद फिलिस्तीनी कैदियों की बड़ी संख्या में रिहाई शामिल है.

आखिरी फेज में है सीजफायर डील

कतर के अधिकारी ने कहा, "मैं पुष्टि कर सकता हूं कि दोहा में इस समय वार्ता उच्च स्तर पर हो रही है. हमारा मानना ​​है कि हम एक डेवलपमेंट फेज में हैं, मुमकिन है आखिरी फेज में भी. अंसारी ने इस बात पर जोर दिया कि समझौता होने के बाद संघर्ष विराम 'तुरंत' हो जाएगा. उन्होंने कहा, "हमारे पास कोई निश्चित समय-सीमा नहीं है, लेकिन समझौते को आखिरी रूप देने के लिए कोशिशें जारी हैं." उन्होंने कहा कि फिलिस्तीनियों के लिए यह अच्छा समाधान है.

हमास हुआ रजामंद

इस ड्राफ्ट पर हमास ने रजामंदी जाहिर की है और अब इजराइल की ओर इस पर आखिरी मुहर लगनी है. इसके बाद आगे के प्रोसेस किए जाएंगे. 7 अक्टूबर 2023 को शुरू हुई इस जंग में अभी तक फिलिस्तीन से 46 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. हमास ने अपने सरप्राइज अटैक में 250 लोगों को बंधक बनाया था. जिनमें से कुछ को छोड़ दिया गया था. अब बचे 95 लोगों को आने वाले दिनों में धीरे-धीरे रिहा किया जाना है.

Read More
{}{}